विशाल नेत्र शिविर: समाजसेवा की मिसाल, 80 मरीजों का परीक्षण — 12 ऑपरेशन हेतु जबलपुर रवाना
नरसिंहपुर/करेली।
सुख सागर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा द्वारिकाधीश फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष लाखन सिंह पटेल के नेतृत्व में एक विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामरतन पटेल के मार्गदर्शन में उनके निज निवास पटेल बंधु (करेली) पर संपन्न हुआ।
शिविर में डॉ. पवन कुमार यादव द्वारा कुल 80 मरीजों की नेत्र जांच की गई। जांच के दौरान 12 मरीज ऑपरेशन योग्य पाए गए, जिन्हें बेहतर उपचार हेतु सुख सागर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जबलपुर के लिए सुरक्षित रूप से रवाना किया गया। यह पहल ग्रामीण व जरूरतमंद क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम रही।
जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों की गरिमामयी सहभागिता
कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चंद्र पेठिया, डॉ. राजेन्द्र सिंह किलेदार (भुगवारा), गोपाल दास गुप्ता (मरेले) सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने शिविर की व्यवस्थाओं और चिकित्सकीय सेवाओं की सराहना की।
सम्मान समारोह भी रहा आकर्षण
कार्यक्रम के दौरान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गोपाल दास गुप्ता (मरेले) को प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी की अनुशंसा के अनुरूप प्रदान किया गया, जिसे उपस्थितजनों ने उत्साहपूर्वक सराहा।
सामाजिक सरोकार की सशक्त पहल
यह नेत्र शिविर न केवल स्वास्थ्य जागरूकता का प्रतीक बना, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा पहुँचाने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। आयोजकों ने भविष्य में ऐसे और शिविर आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई, जिससे अधिकाधिक लोगों को लाभ मिल सके।
