ये रेशमी जुल्फ़ें…’ करेली में सजी सुरों की यादगार महफ़िल

ये रेशमी जुल्फ़ें…’ करेली में सजी सुरों की यादगार महफ़िल

ये रेशमी जुल्फ़ें… ये शरबती आँखें

नॉन प्रोफेशनल सिंगिंग स्टार परिवार का गरिमामयी आयोजन, सदाबहार गीतों से सजा करेली

करेली।
नगर में संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार संध्या उस समय सजी जब नॉन प्रोफेशनल सिंगिंग स्टार ग्रुप द्वारा सदाबहार गीतों की शानदार प्रस्तुति का आयोजन किया गया। शैक्षणिक संस्थान बीएसएल पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित इस संगीतमय कार्यक्रम ने श्रोताओं को पुरानी यादों की दुनिया में पहुंचा दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की प्रतिमा के पूजन-अर्चन एवं भगवान गणेश की वंदना “ओ देवा…” से हुआ। इसके पश्चात नरसिंह सिंगिंग स्टार परिवार करेली द्वारा सभी अतिथियों का तुलसी माला व तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया गया।

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में नगर निरीक्षक रत्नाकर हिंग्वे, सुधीर जैन (कार्यकारी जिलाध्यक्ष, वैश्य महासम्मेलन नरसिंहपुर), संजय ब्रजपुरिया (तहसील अध्यक्ष), इंजी. रूद्रेश तिवारी (चेयरमैन, एमआईएमटी कॉलेज), श्रीमती अनीता नेमा (उपाध्यक्ष नपा करेली), इंजी. निशा सोनी (जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा) एवं चेतन लूनावत (डायरेक्टर, बीएसएल पब्लिक स्कूल) की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सदाबहार नगमों से सजी संगीतमय शाम


कार्यक्रम में “चांद सी महबूबा हो मेरी”, “ये रेशमी जुल्फ़ें”, “सांसों की ज़रूरत हो जैसे” सहित अनेक सदाबहार गीतों की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिले से आए नॉन प्रोफेशनल गायक-गायिकाओं ने अपनी सुरीली आवाज़ से संगीत की गंगा बहा दी।

इंजी. के.के. सोनी, मनीष नेमा, योगेश गुप्ता, कमल नेमा, सुभाष सराठे, मनोज नेमा, सीमा दीक्षित, नीरज गुप्ता, निधि गुप्ता, मुकेश गुप्ता, डॉ. शोभना पटेल, प्रीति तिवारी, स्वाति जैन, मनीषा नेमा सहित करेली नगर के अनेक कलाकारों ने मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
ब्रीथलेस गीत पर सुश्री शाव्या बड़कुर की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

अतिथियों के प्रेरक विचार

थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे ने कहा कि ऐसे आयोजन मानसिक तनाव से मुक्ति देते हैं और समाज को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं।
इंजी. रूद्रेश तिवारी ने इसे अपना पसंदीदा कार्यक्रम बताते हुए निरंतर आयोजन की सराहना की।
सुधीर जैन ने कहा कि जो लोग केवल घर में गुनगुनाते हैं, उनके लिए ऐसा मंच बनाना काबिल-ए-तारीफ है।

नॉन प्रोफेशनल प्रतिभाओं को समर्पित मंच

यह आयोजन उन सभी प्रतिभाओं को समर्पित रहा जो पेशेवर गायक नहीं हैं, लेकिन संगीत से उनका गहरा जुड़ाव है। कार्यक्रम का सफल संचालन अमित जैन संजय ने किया एवं आभार प्रदर्शन पंकज गुप्ता द्वारा किया गया।



संगीत, सम्मान और संवेदनाओं से भरी यह संध्या करेली नगर के सांस्कृतिक जीवन में एक सुनहरा अध्याय बनकर दर्ज हो गई।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *