आज दिनांक 14 जून 2024 को विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान करने के लिए कार्यक्रम किया गया रक्तदान सबसे बड़ा दान. जो है एक पुण्य का काम. खून का रिश्ता सिर्फ जन्म से नहीं होता बल्कि रक्तदान करने से भी होता है. जो हमारे द्वारा किए हुए रक्तदान क्यों का जिंदगी बचाता है. रक्तदान जीवन दान. कतरा कतरा खून का जीवन की रसधार रक्त अपना देकर करो प्राणों का संचार
आपके खून किसी के सास थमने को रोक सकता है. रक्तदान करके हम किसी को जिंदगी उपहार में दे सकते हैं
थीम. 2024.दान के उत्सव के 20वर्ष.रक्तदाताओं का धन्यवाद.रेलवे हॉस्पिटल रेलवे कॉलोनी रेलवे स्टेशन पर. विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें सभी रेलवे अधिकारी कर्मचारी कुली वेंडर यात्री एवंअन्य लोकल लोग भी शामिल होकर रक्तदान करने के लिए रक्तदान करने के लिए रैली निकाली गयी. इस अवसर पररेलवे चिकित्सक डॉ आर आर कुर्रे ने. रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया. रक्तदान करने के लिए संकल्प दिलाया. अनाउंसमेंट के द्वारा रक्त दान करने के लिए प्रेरित किया गया. तथा खून की कमी लक्षण उपचार के बारे मेंजानकारी दी गई.डॉ कुर्रे ने बताया कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार का कोई कमजोरी नहीं होता है बल्कि नया ब्लड सेल आने पर शरीर का इम्यूनिटी सिस्टम और स्ट्रांग हो जाता है. जिसे स्वयं के फायदे के साथ दूसरों के जिंदगी को आप उपहार में दे सकते हैं. स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया. खून बढ़ाने के लिए हमें. हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक चुकंदर भरपूर मात्रा में लेना चाहिए. ब्लड डोनेशन कैंप जगह-जगह आयोजित करके रक्तदान के लिए प्रेरित किया गयाडॉ कुर्रे ने बताया की यूनिवर्सल ब्लड डोनर ओ नेगटिव होता है. यह सभी को ब्लड दे सकते है. डॉ आर आर कुर्रे रेलवे हॉस्पिटल नरसिंहपुर पिपरिया पश्चिम मध्य रेलवे. जबलपुर

Posted inNone