Pti06 17 2024 000181b 0 1718615713532 1718615737110

कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के बाद रेल यात्रियों की लिए बुरी खबर, रद्द हुईं ये 19 ट्रेनें; देखें लिस्ट

    कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के बाद रेलवे ने बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी समेत कुछ रूटों की 19 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

    कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के बाद रेलवे ने बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी समेत कुछ रूटों की 19 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं, कुछ के रूट में बदलाव भी किए हैं। हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2 पहुंच गया है, जिसमें रेलवे के भी तीन स्टाफ शामिल हैं। हादसा उस समय हुआ जब अगरतला से सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मालगाड़ी ने सिग्नल तोड़ते हुए जोरदार टक्कर मार दी।

    भीषण ट्रेन हादसा रंगापानी स्टेशन के पास हुआ। घटना के बाद से मौके पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। हादसे में अब तक 15 लोग मारे जाने और करीब 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेन के पीछे का गार्ड का डिब्बा, दो पार्सेल वैन और जनरल डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद रेलवे ने इस रूट की 19 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, इसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

    पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 19 ट्रेनें रद्द कर दी गईं।

    रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट

    • 19602 न्यू जलपाईगुड़ी – उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस 17.06.24
    • 20503 डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24.
    • 12423 डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24.
    • 01666 अगरतला – रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 16.06.24.
    • 12377 सियालदह – न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस 16.06.24.
    • 06105 नागरकोइल जं. – डिब्रूगढ़ स्पेशल 14.06.24.
    • 20506 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24.
    • 12424 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24.
    • 22301 हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
    • 12346 गुवाहाटी- हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
    • 12505 कामाख्या- आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
    • 12510 गुवाहाटी- बेंगलुरु एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
    • 22302 न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
    • 15620 कामाख्या- गया एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
    • 15962 डिब्रूगढ़- हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
    • 15636 गुवाहाटी- ओखा एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
    • 15930 न्यू तिनसुकिया- ताम्बरम एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
    • 13148 बामनहाट- सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
    • 22504 डिब्रूगढ़- कन्याकुमारी एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.

    हादसे में 3 रेलवे स्टाफ की मौत

    घटना को लेकर पूर्वी रेलवे CPRO कौशिक मित्रा ने बताया कि, “उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे ने 8 व्यक्तियों की मृत्यु की पुष्टि की है, उनमें से 3 रेलवे कर्मचारी हैं जिसमें से 2 लोको पायलट और 1 कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड हैं, अन्य मृतकों अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिली है। मरने वालों के आंकड़े में इजाफा हो सकता है।

    मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान

    रेलवे द्वारा मृतकों को 10 लाख रुपये मुआवजा का ऐलान किया गया है।  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, “पीड़ितों को बढ़ी हुई अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी; मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं उन्हें ₹2.5 लाख और जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें ₹50,000 की राशि दी जाएगी।

    Comments

    No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *