स्कूल चलें हम अभियान में क्षेत्रीय विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल पीएम श्री शासकीय राघव कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोहानी मैं शामिल हुए। यहां पर प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का शाला में स्वागत तिलक लगाकर, माला पहनाकर किया। विधायक पटेल एवं अन्य जन प्रतिनिधि राव वीरेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य धनंजय पटेल, जिला उपाध्यक्ष हरिप्रताप सिंह ममार, रमाकांत शर्मा, गिरधारीलाल वर्मा,मण्डल अध्यक्ष प्रताप सिंह पटेल, राजकुमार रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, शैलेश कौरव ने भी शाला में सहभागिता दी। साला परिसर में शिक्षक एवं अन्य नागरिकों की उपस्थिति में पौधारोपण भी किया गया। विधायक पटेल ने कहा कि जो भी नव प्रवेशी छात्र-छात्रा स्कूल में दाखिला लेना चाहे उसे आप शिक्षा से वंचित मत रखिए । आप एडमिशन दीजिए उनकी व्यवस्था सरकार और हम करेंगे। शिक्षक अपनी साला को अपने परिवार की तरह मानकर कार्य करें। स्कूल की दुर्दशा देख बहुत पीड़ा होती है, मैंने भी इसी स्कूल में शिक्षा ली है, पहले स्कूल की स्थिति से अब की परिस्थिति चिंताजनक है। शिक्षक धरोहरों को संभालने की प्रयास करें। विधायक पटेल ने 256 एकड़ जमीन दान में वाले दानवीर चौधरी राघव सिंह का बार-बार जिक्र किया। शिक्षा के लिए सरकार को दान में दी भूमि का सदुपयोग होने के वजह दुरुपयोग हो रहा है अधिकारियों से इसकी तत्काल जांच कराएंगे।

Posted inNone