प्रेसविज्ञप्ति :-
दिनांक 11.07.24
मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
अधीक्षक श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना करेली पुलिस को वेयरहाउस से अनाज चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में मिली सफलता-
उल्लेखनीय है कि प्रार्थी मनीष पिता विपिन जैन निवासी सगोरिया हाल निरंजन वार्ड करेली द्वारा 09.07.24 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके वेयर हाउस ग्राम सगौरिया से 50 कट्टी मूंग चोरी गयी है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध अपराध क्र.604/24 धारा 331(4),305 (ए) भारतीय न्याय संहिता का कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले में पूर्व में भी वेयर हाउस से चोरी होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नरसिंहपुर द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त के तारतम्य में दिनांक 10.07.24 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की आमगाँव चौराहे पर एक छोटा हाथी लोडिंग वाहन में तीन लोग बैठे है जो तीनो व्यक्ति वेयर हाउस की चोरी के संबंध में बातचीत कर रहे है की सूचना पर गठित टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर संदेह के आधार पर लोडिंग वाहन छोटा हाथी में बैठे संदिग्ध व्यक्तियों को वाहन से उतारकर पूछताछ की गयी जो पूछताछ में थोडा पवराने लगे जिन पर पूर्ण संदेह होने पर हिक्मत अमली से पूछताछ किया जो पूछताछ पर संदेहियों ने अपना नाम अनिल जाटव निवासी सिमरिया खुर्द थाना करेली, भागवेन्द्र मेहरा निवासी सिमरिया खुर्द थाना करेली एवं धनराज जाटव निवासी डंगरिया थाना कोली का रहने वाले बताया एवं वेयर हाउस की चोरी के संबंध में संलिप्तता प्रतीत होने पर तुरंत बाहन सहित अभिरक्षा में लेकर टीम द्वारा थाना लेकर आये एवं उक्त तीनो संदेहियों से बारिकी से घटना के संबध में पूछताछ की गयी।
दौरान पूछताछ के उक्त तीनों आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी राहुल चौरसिया निवासी आमगांव के साथ मिलकर योजनाबध्द तरिके से घटना दिनाक 04.07.24 को रात्रि में प्रार्थी मनीष जैन के ग्राम सगोरिया स्थित वेयर हाउस का रॉड से ताला तोडकर 25 क्विटल मूग की कट्टीयाँ चुराकर छोटा हाथी वाहन में भरकर करेली बस्ती निवासी गल्ला व्यापारी राजू नामदेव के महेन्द्र वार्ड स्थित गोदाम ले जाकर सस्ते दाम में बेच दिये तथा मिले हुए पैसे आपस में बॉट लिये। इसी क्रम में व्यापारी राजू नामदेव को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर राहुल चौरसिया, अनिल जाटव, भागवेन्द्र मेहरा से 50 कड़ी मूंग की खरीदना स्वीकार किया तथा 20 कट्टी मंडी में बेच देना और शेष 30 कट्टी अपने गोदाम में छिपाकर रखे होना बताया जिस पर आरोपी राजू नामदेव से 30 कहीं मूंग की कीमती करीबन । लाख 20 हजार रुपये की तथा आरोपी अनिल जाटव, भागवेन्द्र मेहरा, धनराज जाटव से 10 हजार 500 रु कुल जुमला मशरुका 1 लाख 30 हजार 500 रुपये का एवं घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी वाहन कीमती 3 लाख रुपये का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जे आर पर न्यायालय पेश किया गया। आरोपी राहुल चौरसिया निवासी आमगाँव घटना दिनांक से फरार है।
इसी क्रम में आरोपी अनिल जाटव, भागवेन्द्र मेहरा, धनराज जाटव ने बरमान खुर्द स्थित नायक वेयर हाउस से भी करीब 3- 4 माह पहले वेयर हाउस का ताला तोड़कर 4 कट्टी चना एवं 22 कट्टी मूंग कीमती 80 हजार की चोरी कर मंडी में बेचकर ब्रिकी रकम को आपस में बाँटकर खर्च करना बताया।
इसी प्रकार आरोपी अनिल जाटव, भागवेन्द्र मेहरा, धनराज जाटव, राहुल चौरसिया ने आमगाँव के पास बधुवार सोसायटी से भी 50-60 चावल की कट्टीयों चोरी करना स्वीकार किये है चावल की कट्टी राहुल चौरसिया के पास होना बताये है राहुल चौरसिया की तलाश पतासाजी की जा रही है राहुल चौरसिया के मिलने पर उक्त कट्टीयाँ बरामद की जाती है।
अनाज चोर गिरोह की गिरफ्तारी एवं बरामदगी में विशेष भूमिकाः उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र पटेरिया, एस.डी.ओ.पी. नरसिंहपुर श्रीमति मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करेली निरीक्षक सुभाषचंद्र बघेल के साथ उनि लालमोहन सिंह दीवान, सउनि संतलाल मरकाम, सउनि शिशुपाल चौधरी, प्रधान आरक्षक अनुराग सिंह, प्रधान आरक्षक शिवकुमार नौरिया, आरक्षक यमन बागरी, आरक्षक सुदीप ठाकुर, आरक्षक अभिषेक पटेल, सैनिक रामकृष्ण रजक की उल्लेखनीय भूमिका रही।