Channels4 Profile (1)

गौरव दिबस के रुप में मनाया माँ शीतला का जन्मदिवस, रथयात्रा का हुआ भव्य स्वागत Mother Sheetla’s birthday celebrated as Pride Day, Rath Yatra received a grand welcome…

नितेन्द्र गोस्वामी

संत समाज एवं पुजारियों ने खींची रथ की ढोर

इन्दरगढ़ … नगर इन्दरगढ़ में जगत जननी माता शीतला देवी का प्राकट्योत्सव खूब धूमधाम से मनाया गया माता के अभिषेक एवं श्रंगार उपरांत माता की आरती बंदना कर भाजपा जिलाअध्यक्ष सुरेन्द बुधौलिया द्वारा शीतला को समर्पित रथ पर माई के छायाचित्र को विराजमान किया गया इसके उपरांत दंदरौआ सरकार के महंत श्री राम दास जी महाराज एवं अटरा सरकार, धूमेश्वर धाम के महंत ,दूध खो धाम एवं बाबरी सरकार मंदिर के महंत श्री गणेश दास जी महाराज द्वारा रथ पर विराजी मां शीतला की आरती की गई और इसके बाद शीतला माता की जय के जय घोष लगाते हुए संत समाज एवं नगर इन्दरगढ़ तथा आसपास के क्षेत्र के पुजारी गणों द्वारा रथ की डोरे खींचकर नगर भ्रमण पर निकली रथयात्रा शीतला मैया की जय घोष के साथ रथ यात्रा प्रारंभ हुई रथ यात्रा के दौरान नगर के समस्त डीजे संचालकों द्वारा अपने-अपने डीजे मां की सेवा में लगाए गए रथयात्रा के आगे सजे हुए घोड़े नाचते हुए चल रहे थे तो वही डी जे बैड कलाकारों ने जबरदस्त तरीके से बैंड बजाकर मां शीतला के भक्तों में एक जोश भर दिया ऐसी शोभायात्रा देखते ही बनती थी मां शीतला के जन्म उत्सव का यह ऐतिहासिक पल था में कि इतने भव्य तरीके से मां शीतला की रथ यात्रा निकाली गई मुख्य बाजार में माता शीतला के मंदिर से होती हुई दतिया रोड स्थित गायत्री माता मंदिर तथा सेंवढ़ा रोड स्थित श्री बावरी सरकार मंदिर पर जाकर पुनः शीतला माता मंदिर पर आकर रथ यात्रा समाप्त हुई इसके उपरांत 108 सुंदरकांड पाठ सम्पन्न हुआ तथा सभी भक्तोंं में प्रसाद का बितरण हुआ तथा शीतला माता की जय का घोष होता रहा।

राजशाही के समय नगर की सुरक्षा के लिऐ बनाई गई खाई से निकली थीं माता शीतला।
मुस्लिम ब्यक्ति को स्वप्न देकर प्रगट हुई शीतला माता
आज से पचासी साल पहले श्राबण मास की पंचमी तिथि को शीतला माता ने इन्दरगढ़ नगर अंदरबस्ती में निबासरत प्रतिष्ठित मुस्लिम परिवार के फैयाज खान एवं मासूक अली के स्वर्गीय दादा हजूर को सपने में आकर बताया की मैं माता शीतला हूं एवं मैं कई बर्षों सें इस खाई में हूँ अब मैं

बाहर आना चाहती हूँ मुझे बाहर निकालो सुबह होने पर मासूक अली के दादा हजूर ने इन्दरगढ़ नगर के सभी प्रतिष्ठित (हिन्दू, मुस्लिम) ब्यक्तियों को अपने सपने के बारे में बताया सभी लोगों ने उनकी बात ध्यान से सुनी और उनकी बात पर बहुत बिचार किया तथा जो स्थान स्वंय शीतलामाता ने बताया है उस स्थान पर खुदाई करवाई जाऐ सभी नें एकजुट होकर खाई में खुदाई प्रारम्भ करबाई परिणाम स्वरूप खाई के अंदर माता शीतला की प्रतिमा निकली इसके उपरांत नगर इन्दरगढ़ के सभ्रांत नागरिकों जिनमें हिन्दू एवं मुस्लिमों ने माता शीतला का अभिषेक (बिधिबत स्नान)कराया ,तथा श्रंगार आदि के बाद स्थान बिशेष (मैन बाजार में )पर उनकी प्रतिष्ठा करबाई ।
चमत्कारी हैं माताशीतला

प्राकट्य दिबस से लेकर अब तक माताशीतला इन्दरगढ़ नगर के निबासियों का एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के निबासियों का माता के चमत्कारों से साक्षात्कार हुआ ऐसी मान्यता है कि माता शीतला से सच्चे मन से जो इच्छा करो बह पूरी होती है माताशीतला के द्वार से कोई खाली नहीं जाता।

प्रतिबर्ष भरता था मेला, मेला ग्राउंड में अतिक्रमण हुआ तो बंद हो गया शीतला माता का मेला, मौन रहा प्रशासन।
आज से बीस बर्ष पूर्व इन्दरगढ़ नगर में चैत्र माह में माता शीतला की पूजा अर्चना करने के बाद झण्डे को माँ का प्रतीक मान मेले का शुभारंभ किया जाता था लेकिन अब मेला ग्राउंड में हुए अतिक्रमण के चलते मेला लगना बंद हो गया है समस्त क्षेत्रबासियो एवं नगर वासियों की मंशा है कि इन्दरगढ़ नगर परिषद फिर से मेले का आयोजन प्रारंभ करे।

सभी धर्म प्रेमी एवं राजनेताओं ने बढ़ चढ़कर लिया शीतला माता की रथयात्रा में भाग।

रथ यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, विधायक प्रदीप अग्रवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामकिंकर गुर्जर, शिरोमणि सिंह सोलंकी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष कालीचरण कुशवाहा, कमलेश दातरे , विनोद उपाध्याय ,अशोक बुधौलिया, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ दतिया जिलाध्यक्ष नितेन्द्र गोस्वामी, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, रामप्रकाश गुप्ता, मोहित गुर्जर, प्रशांत श्रीवास्तव
जिला सचिव संजीव रिछारिया, ब्लाक अध्यक्ष आशीष मिश्रा, सुनील सैन आदी पत्रकार मंडल अध्यक्ष इंदरगढ़ राम लखन गुर्जर नगर परिषद इंदरगढ़ अध्यक्ष प्रतिनिधि रामस्वरूप मंडेलिया नगर परिषद इंदरगढ़ सीएमओ महेंद्र सिंह यादव इंजीनियर नंदकिशोर गोस्वामी ,जाफर शाह सहित नगर परिषद का समस्त स्टाफ पूरी मुस्तैदी से उपस्थित रहा।
रथयात्रा में साम्प्रदायिक सौहार्द देखा

नगरवासियों ने रथयात्रा का स्वागत पुष्प बर्षा के द्वारा किया इसी क्रम में इंदरगढ़ नगर के मुस्लिम समुदाय के चप्पू पठान,अनवर खान एवं सुखई पठान ने सैकड़ों मुस्लिम भाईयों के साथ रथयात्रा पर पुष्प बर्षा कर तथा श्रद्धालुओं को शरबत पिलाकर किया तथा नाचते हुए रथयात्रा का स्वागत किया।


एस डी ओ पी गोस्वामी एवं इन्दरगढ़ थाना प्रभारी उपेन्द्र दुबे ने संभाली पुलिस व्यवस्था।
यात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इस बात को दृष्टिगत रखते हुए एसडीओपी सेवड़ा एपी गोस्वामी के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक इंदरगढ़ उपेन्द्र दुबे अपने पूरे पुलिस बल के साथ रथयात्रा के दौरान पूरी मुस्तैदी से उपस्थित रहे इस दौरान अन्य थानों का स्टाफ भी जैसे थाना प्रभारी लांच थाना थाना प्रभारी गोराघाट थाना प्रभारी पंडोखर वीरपुरा,थाना प्रभारी डी पार यतेन्द्र भदौरिया पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *