Img 20240712 Wa1048 960x720

पत्रकारों को टोल नाकों पर छूट मिले 

पत्रकारों को टोल नाकों पर छूट मिले 

नरसिंहपुर । जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश नरसिंहपुर इकाई ने  उदय प्रताप सिंह परिवहन व शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल को ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों को टोल नाकों एवम बसों में छूट प्रदान करने की मांग की है।जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के प्रदेश पदाधिकारी संजय पचौरी, जिला अध्यक्ष भागीरथ तिवारी,सचिव गीत गोविंद पटेल,संजय श्रीवास्तव,अंकित नेमा,भूपेंद्र कौरव,प्रदीप शर्मा,दीपक शर्मा,रामकुमार विश्वकर्मा ,राधे साहू,आदि ने आपने ज्ञापन में कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों को शासन के द्वारा कुछ छूट प्राप्त हो इस हेतु निम्नाकिंत बिंदुओं पर सुविधाये प्राप्त होने की और आपसे हम पत्रकार साथी आग्रह करते है ।

प्रदेश में संचालित किये जाने वाले टोल नाको पर छूट प्रदान किया जाये। प्रदेश में संचालित की जाने वाले यात्री बसो में पत्रकार एव पत्रकार के परिवारों को यात्रा करने पर किराये में छूट दी जाए ।पत्रकार के परिवार के पुत्र पुत्रियों को शिक्षा से वंचित न होना पड़े इस हेतु शिक्षा के लिये निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाये।आपसे आग्रह है कि आप इन बिंदु को ध्यान में रखते हुये पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए सार्थक निर्णय करेगे ऐसी अपेक्षा करते l

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *