गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरु जनों का आशीर्वाद लिया l मां नर्मदा नदी का पूजन अर्जन कर आशीर्वाद लिया l
करेली गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर शिष्यों ने अपने-अपने गुरुओं का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को बरमान के सतधारा , सीढ़ी घाट,रेत घाट पर अन्य तटो पर दमोह, सागर ,रायसेन, छिंदवाड़ा ,सिवनी आदि जिलो से सरे भरकर , पैदल, दो पहिया, चार पहिया वाहनो से, बस में बैठकर श्रद्धालु भक्तों ने मध्य प्रदेश की जीवन दायनी मां नर्मदा नदी के तट पर आकर पूजा दर्शन कर दीपदान कर
आरती कर आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की नर्मदा नदी की परिक्रमा करने वालों को अनाज का भी दान देकर पुण्य प्राप्त किया l भर्ता, दाल बाटी बनाकर नर्मदा नदी में भोग लगाकर सेवन किया l सतधरा,में हरिहर , मोनी बाबा आश्रम पहुंचकर हरिहर ,मोनी बाबा जी का आशीर्वाद लिया और बरमान कला के पास स्थित शिव मंदिर में पहुंचकर भगवान शंकर जी का पूजा दर्शन कर आशीर्वाद लिया l गुरुजी लक्ष्मी नारायण जी शास्त्री जी का का भी पूजन अर्जन कर श्रीफल भेटकर आशीर्वाद पत्रकार भागीरथ तिवारी, अभय हिंदुस्तानी ,सुभाष तेनगुरिया, अमित वर्मा, सूरज शास्त्री आदि ने भी सपरिवार पहुंचकर आशीर्वाद लिया और
शिव मंदिर के प्रांगण में पौधारोपण किया l गुरु पूर्णिमा पर वाहनों से आने वाले नर्मदा भक्तों को जाम का सामना न करना पड़े इस हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, एडिशनल एसपी नागेंद्र पटेरिया, एस , डी ओ पी मोनिका तिवारी के निर्देशन में करेली पुलिस थाना प्रभारी सुभाष चंद्र बघेल , सुआतला थाना प्रभारी आशीष धुर्वे के नेतृत्व में भीषण गर्मी में पुलिस के द्वारा ड्यूटी की जा रही थी l लाखो नर्मदा भक्त गुरु पूर्णिमा पर आकर मां नर्मदा नदी में आकर स्नान कर पूजन अर्जन किया l