नरसिंहपुर के बकोरी टोल नाके पर एक युवक के साथ टोल कर्मचारियों द्वारा गुंडागर्दी दिखाते हुए मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक के साथ टोल कर्मचारी जमकर हाथापाई और डंडों से मारपीट कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार युवक व उनकी फैमिली इसी टोल नाके से निकल रही थी इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया और टोल नाके के कर्मचारी बदतमीजी करने लगे और हाथापाई शुरू हो गई इसके बाद युवक को पकड़कर कमरे में ले जाया गया जहां पर डंडों से उसके साथ मारपीट की गई लगातार टोल नको पर गुंडागर्दी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। मगर कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती है हालांकि टोल नाके पर इस झगड़े का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल संज्ञान लिया और थाना प्रभारी को प्रकरण में तत्काल तस्दीक कर मामला पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए हैं। पीड़ित युवक का नाम जितेंद्र पटेल बताया जा रहा है। करेली से भागीरथ तिवारी की रिपोर्ट
Posted inNone