Mp Tran Me Agjni 768x432

भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में लगी आग: AC कोच में आगजनी से यात्रियों में मचा हड़कंप, बाल-बाल बची जान

शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल से जोधपुर जा रही जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक से आग लग। घटना के बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन के AC कोच में यह आग लगी है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस के एसी कोच के नीचे बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगना बताया जा रहा है। आगजनी की घटना के बाद ट्रेन को तत्काल रोका गया, और आग को किसी तरह बुझाया गया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। 

मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन में आगजनी की यह घटना विदिशा के पास हुई है। ट्रेन भोपाल से चलकर जोधपुर जा रही थी। वहीं इस घटना के बाद ट्रेन करीब दो घंटे तक खड़ी रही। वहीं यात्रियों को भी परेशानियों का सामना उठाना पड़ा। हालंकि अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही

    Comments

    No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *