प्रदेश के परिवहन एवं Department of School Education, Madhya Pradesh मंत्री श्री Uday Pratap Singh ने जिले के चीचली विकासखंड के ग्राम बसुरिया में एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां छात्र- छात्राओं से शैक्षणिक व्यवस्था सहित अन्य विषयों को लेकर संवाद किया।
मंत्री श्री सिंह ने संवाद करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि वे खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जायेगी। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थी अपना बेहतर प्रदर्शन करें इसके लिए हर संभव सहयोग किया जायेगा।