Bageshwar Dham Sarkar 1

लग्जरी कारों के काफिले में चलने वाले धीरेंद्र शास्त्री को पल्लेदार भक्त ने गिफ्ट किया हेलमेट, भावुक कर देगी वजह…

Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर बाबा यानी धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन पर एक भक्त बतौर उपहार हेलमेट लेकर पहुंच गया. नजर पड़ते ही बागेश्वर बाबा ने उसे तत्काल अपने पास मंच पर बुला लिया और उसका गिफ्ट (हेलमेट) बाबा ने अपने हाथों में लेकर सिर पर पहन लिया. Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर बाबा यानी धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन पर एक भक्त बतौर उपहार हेलमेट लेकर पहुंच गया. नजर पड़ते ही बागेश्वर बाबा ने उसे तत्काल अपने पास मंच पर बुला लिया और उसका गिफ्ट (हेलमेट) बाबा ने अपने हाथों में लेकर सिर पर पहन लिया. 

मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देश और दुनिया में चर्चित हैं. 4 जुलाई (गुरुवार) को उनका जन्मदिन धाम पर उत्साहपूर्वक मनाया गया. इस दौरान एक अनोखी तस्वीर सामने आई. दरअसल, एक हम्माल (पल्लेदारी) करने वाला भक्त बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के लिए जन्मदिन पर बतौर उपहार हेलमेट लेकर पहुंच गया. नजर पड़ते ही बागेश्वर बाबा ने उसे तत्काल अपने पास मंच पर बुला लिया और उसका गिफ्ट (हेलमेट) बाबा ने अपने हाथों में लेकर सिर पर पहन लिया. 

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गिफ्ट लाने बाले हम्माल (पल्लेदार) से उसके बारे में पूरी जानकारी ली. हम्माल (पल्लेदार) ने बताया, मेरा नाम बलवीर है और मैं मुगारी गांव में रहता हूं. मैंने आपको हेलमेट इसलिए भेंट किया, क्योंकि जब आप कथा करने जाते हो तो गाड़ी से उतरते वक्त लोग आपको फूल फेंककर मारा करते हैं. तेजी से फेंके गए फूल आपको लग जाते हैं, इसलिए तो हमें लगा कि आपको जन्मदिन पर हेमलेट दिया जाए ताकि आप अब जब भी भीड़ के बीच उतरें तब हेलमेट लगा लें ताकि फेंके गए फूल आपको लगें नहीं.

यह बात सुनकर बाबा बागेश्वर भावुक हो गए और बोले, जो व्यक्ति आपकी इतनी चिंता करे, वो अपने पिता सामान है. इसलिए बलवीर रखो अपने दोनों हाथ मेरे सिर पर और दो आशीर्वाद कि हमारी रक्षा बनी रहे. जिसके बाद बलवीर ने दोनों हाथ बाबा के सिर पर रखे. 

ये भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी, एमपी हाई कोर्ट ने कहा- आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज हो, नहीं करेंगे

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *