08 07 2024 Naidunia Narsinghpur Ss

Narsinghpur News: नरसिंहपुर में पुलिस ने किया बड़े चोर गिरोह का भंडाफोड़, 28 मोटरसाइकिलें बरामद

नरसिंहपुर में पुलिस को मोटसाइकल चोरी करने वाले चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस ने शातिर वाहन चोरों के पास से विभिन्न जिलों से चोरी की हुई 28 मोटरसाइकल बरामद की है। बदमाश लॉक आसानी से खुल जाने वाली तथा अनलॉक गाड़ियों को निशाने में लेते थे। गिरोह भीड़, भाड़ वाले क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता है।

HIGHLIGHTS

  1. पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का भण्डाफोड़
  2. आरोपितों से चोरी की 28 मोटरसाइकिलें बरामद
  3. चोरों ने नौ जिलो में दिया वारदात को अंजाम

नईदुनिया प्रतिनिधि, नरसिंहपुर: थाना गाडरवारा पुलिस को 9 जिलों में मोटसाइकल चोरी करने वाले चोर गिरोह को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस ने शातिर वाहन चोरों के पास से विभिन्न जिलों से चोरी की हुई 28 मोटरसाइकल बरामद की गई है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, नरसिंहपुर: थाना गाडरवारा पुलिस को 9 जिलों में मोटसाइकल चोरी करने वाले चोर गिरोह को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस ने शातिर वाहन चोरों के पास से विभिन्न जिलों से चोरी की हुई 28 मोटरसाइकल बरामद की गई है।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमिम कुमार ने बताया, कि प्रार्थी धनसिंह ठाकुर पिता नारायण सिंह ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी निरंजन वार्ड गाडरवारा ने थाना गाडरवारा में दिनांक 24 जून की रात थाने आकर शिकायत दर्ज कराई कि, उसके घर के बरामदे के गेट का ताला तोड़कर उसमें खड़ी मोटरसाइकल अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है।

ऐसे पकड़ा गया वाहन चोर

थाना गाडरवारा पुलिस टीम ने पिपरिया रोड शनि मंदिर के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन पकड़ा, जिसमें अंकित चैचिस नंबर एवं मोटरसाइकल का मॉडल भिन्न पाया गया। जो उक्त मोटरसाइकल संदेहास्पद होने पर मोटरसाइकल चालक का नाम पता पूछने पर संदिग्ध नाम निकला। तमाम पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने आरोपी भूरा गुर्जर के घर के पीछे खलियान में पेड़ के नीचे से तीन मोटर साईकिलें बरामद की।

आरोपीतों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ, कि मोटरसाइकल चोर दीपक मेहरा निवासी इटारसी ने चोरी की बहुत सारी गाड़ियां कहीं छिपाकर रखी है। जिसकी जानकारी शुभम गुर्जर को होना बताया। शुभम गुर्जर ने मुख्य चोर दीपक मेहरा को बताया।

पुलिस टीम ने सोहागपुर जिला नर्मदापुरम से झाड़ियों में छिपाकर रखी कुल 23 मोटरसाइकल बरामद की, यह सभी मोटरसाइकल चोरी की हैं। पुलिस ने आरोपित दंगल को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार कुख्यात वाहन चोर दीपक मेहरा की गिरफ्तारी होने उपरांत चोरी की गई और अधिक मोटरसाइकल मिलने की संभावना है।

प्रदेश के 9 जिलों में दिया वारदात को अंजाम

पुलिस टीम द्वारा 9 जिलों से चोरी की गई कुल 28 मोटरसाइकल बरामद सफलता प्राप्त की गयी है। उक्त मोटर साइकल चोरों द्वारा जिला भोपाल से 17, नर्मदापुरम् से 3, सिहोर से 2, नरसिंहपुर से 1, रायसेन से 1, सागर से 1, राजगढ़ से 1, बैतूल से 1, छिंदवाड़ा से 1 मोटरसाईकिलें चोरी की गई थी।

इस तरह देते थे वारदात को अंजाम

बदमाश मोटरसाइकल चोर ऐसी मोटरसाइकलों को चिन्हित करते थे, जिसका लॉक आसानी से खुल जाये तथा जो मोटरसाइकल लॉक ना हो। साथ ही गाड़ियां भीड़, भाड़ वाले क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता है। वाहन चोर, चोरी की गई मोटरसाइकलों की नंबर प्लेट बदलकर एवं ईंजन नंबर, चैचिस नंबर को घिसकर, पंच कर विरूपित कर देता था, जिससे मोटरसाइकल की पहचान ना हो सके।

चोर गिरोह द्वारा भोपाल को अपना मुख्य टारगेट बनाया गया था। चोरी के वाहनों एवं वाहन के दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर बेचने की फिराक में थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *