Whatsapp Image 2024 08 25 At 11.46.23 Am

आज शुक्रवार को गुजरात के मणीलक्ष्मी तीर्थ क्षेत्र से तीन दिवसीय गोशाला एंव पांजरापोल सम्मेलन समस्त महाजन की मेजबानी मै प्रारंभ हुआ

आज शुक्रवार को गुजरात के मणीलक्ष्मी तीर्थ क्षेत्र से तीन दिवसीय गोशाला एंव पांजरापोल सम्मेलन समस्त महाजन की मेजबानी मै प्रारंभ हुआ जिसमे आज मणीलक्ष्मी तीर्थ से देश भर से गौ प्रेमियों ने आकर सेवा पुजा धर्मज गांव मे गोचर देखा जिस गांव मै वर्तमान इस मारा मारी के युग मे न तो थाना न ही कोर्ट कचहरी है ओर तो ओर तो ओर कीसी भी घर मै ताला भी लगाने की जरूरत नही है ओर भारत का सबसे अमीर गांव जिसमें 17 बैंक ओर 1000 करोड़ कि बैंको मे एफडी जो की बडे बडे शहरों मे भी नही होती है 1रु कीलो मे घांस उपलब्ध है l समस्त कार्यक्रम मे गिरीश भाई शाह का उद्बबोधन हुआ शाम को अहमदाबाद मे बंशी गोशाला मे 700 गिर गांय के दर्शन किए l

Whatsapp Image 2024 08 25 At 11.46.24 Am

गुरुकुल में पढ़ने वाले संस्कृत के विद्यार्थीयो ने गौ माता की आरती विधि विधान से दीप जलाकर की l गिर गाय के संबद्ध में भी। केंद्रीय पशु पालन राज्य मंत्री डाक्टर एस के सिंह बघेल जी को मां नर्मदा जी का छाया चित्र के साथ साथ जैविक गुड़ भी,पत्रकार मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि भागीरथ तिवारी ,नर्मदा स्वच्छता समिति के संयोजक पत्रकार राजकुमार कौरव , गौ प्रेमी मध्यप्रदेश में गुजरात से निकलकर मध्यप्रदेश में गौ वंश कल्याण आश्रम में अपनी सहभागिता निभाने बाली कुमारी स्नेहलता दीदी ,योगेश तिवारी आदि के द्वारा भेट कर चर्चा की l श्री दीदी ने गौ शाला, गोमाता की सुरक्षा हो इस हेतु गौ सेवा एंबुलेश सेवा वाहन देने की भी चर्चा की l

Whatsapp Image 2024 08 25 At 11.46.24 Am (1)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *