मुख्यमंत्री मोहन यादव के 3 अगस्त को नरसिंहपुर के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने मंडी प्रांगण स्थल नरसिंहपुर पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मंचीय बैठक व्यवस्था, मंच सज्जा, आवागमन, क़ानून एवं सुरक्षा, वाटरप्रूफ टेंट, वाहनों की पार्किंग, विभागों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लगाई जाने वाली प्रदर्शनी, कार्यक्रम स्थल की साफ़- सफ़ाई सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। प्रोटोकॉल के अनुसार अधिकारियों की ड्यूटी सौंपे गये दायित्वों के संबंध में निर्देश दिए। इस दौरान ज़िला पंचायत सीईओ श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, सहायक कलेक्टर श्री शुभम यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।