Whatsapp Image 2024 08 20 At 1.49.02 Pm

कलेक्टर ने लापरवाही पर 5 पटवारियों को किया निलंबित || Collector suspended 5 Patwaris for negligence

कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आज सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व महाभियान की समीक्षा की।
बैठक में उन्होंने हल्कावार ई-केवाईसी, खसरा लिंकिंग और नक्शा तरमीम की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि 31 अगस्त तक शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा करें,कार्य में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कम प्रगति लाने वाले सभी राजस्व अधिकारियो कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इस दिशा में प्रगति लाने के लिए प्राथमिकता से कार्य करें। ई-केवाईसी और खसरा लिंकिंग का प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें और प्रगति लाए ।यदि किसी क्षेत्र में लक्ष्य ज्यादा है, तो वहां मेनपावर लगाकर यह कार्य पूरा कराएं। कम प्रगति लाने वाले पटवारियों से प्रगति नहीं लाने के कारणों की जानकारी ली गई और कहा कि वे अपने दायित्वों का सही निर्वहन करें।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सक्सेना ने नक्शा तरमीम में कम प्रगति लाने से अधारताल तहसील के पटवारी श्री नरेंद्र यादव,कुंडम तहसील के पटवारी श्रीमती स्वाति पटेल, गोरखपुर तहसील के श्रीमती रजनी खटीक, जबलपुर तहसील के श्री सतीश रवि और शाहपुरा तहसील के श्री शिवेंद्र उडकरे को निलंबित कर दिया है।
उन्होंने कहा कि राजस्व महाभियान में नक्शा तरमीम और खसरा लिंकिंग एक महत्वपूर्ण कार्य है। साथ ही किसानों ई-केवाईसी एक महत्वाकांक्षी अभियान है। इसमें लापरवाही बिल्कुल न करें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *