मध्य प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा विभाग मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह श्रावण मास के तीसरे सोमवार को भगवान शिव के भक्तों द्वारा निकाली जा रही काँवड़ यात्रा में शामिल हुए। यह कांवड यात्रा गांव सोकलपुर से निकाली गई। मंत्री श्री सिंह ने माँ नर्मदा जी की पूजा-अर्चना की और इस यात्रा में कांवडियों का उत्साहवर्धन किया।

इस भक्तिमय माहौल में हर-हर भोले के जयकारों के साथ यह यात्रा आगे बढ़ी. मंत्री श्री सिंह ने भगवान शिव एवं नर्मदा जी के भक्तों को सौंपा। यह भव्य कांवड यात्रा सोकलपुर के नर्मदा तट से गाडरवारा के डमरू घाटी धाम स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर पहुंची। इस दौरान श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया. कांवडियों ने कांवड उठाई और भगवान भोलेनाथ पर जल से मां नर्मदा का अभिषेक किया।
इस कांवड यात्रा में एक भक्त ने माता के नाम से एक पौधा भी लगाया.