केंद्र एवं राज्य सरकार गरीब मजदूर वर्ग के लिए कितनी भी योजनाएं बनाएं पर इन योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद गरीब मजदूर व्यक्ति को मिल रहा है कि नहीं इस बात की चिंता न करते हुए उनका सही तरीके से निरीक्षण न करने के कारण पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित हो जाता है l देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेवा सहकारी समिति के माध्यम से गरीब मजदूरी करने वाले व्यक्तियों को 5 साल तक गेहूं चावल निशुल्क देने की घोषणा करते हैं l पर इसका कितना अमल हो रहा है यह तो भगवान ही जाने ऐसे ही ग्राम पंचायत बितली, गुटोरी, बिलगुंवा में शुक्रवार 8 अगस्त को देखने मिला यहां पर सेवा सहकारी समितियो के द्वारा अनाज बाटने के दौरान देखा कि यहां की सोसाइटी में अनाज लेने वाले नागरिकों को शुक्रवार में पानी की व्यवस्था न होने के कारण , वर्षा से बचने के लिए कोई व्यवस्था न होने से अनाज लेने वाले परेशान होते रहते है और तो और शुक्रवार 8 अगस्त को गेहूं चावल नमक का स्टाक बोर्ड में भी कोई भी मात्रा नहीं लिखी थी l ग्राम बीतली के संबध में जब मीडिया ने जानकारी ली तो यहा पर अनाज बाटने वाले के स्थान पर उसके पुत्र के द्वारा अनाज बांटा जा रहा था l गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले ग्रामीणों से एक किलो नमक देते समय 10 रुपया ले रहा था l जब इससे 10 रुपया नियम के विपरीत लेने की बात की तो सफाई देते नजर आए l बीतली, गुटौरी, बिलगुंवा में मशीन से निकलने बाली परजी भी नहीं निकलने से उपभोक्ता को जानकारी नहीं रहती है कि हमको अनाज गेंहू ,चावल ,नमक कितनी मात्रा में दिया जा रहा हे l अनाज लेने बालो सोसायटी के संबध में बताया जाता है की यह सोसायटी अगस्त सावन माह के धार्मिक। पर्व पर् नाग पंचमी, रक्षाबंधन, राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त आदि को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन कोई व्यवस्था नहीं कर पाने के कारण अनाज वितरित करने को लेकर हेराफेरी कर भ्रस्टाचार करते हे l और जनप्रतिनिधि , प्रशासन से सोसायटी से अनाज चोरी होने की शिकायत कर बचने की कोशिश करते है l
रिपोर्टर भागीरथ तिवारी