Whatsapp Image 2024 08 09 At 7.47.04 Pm

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री से मिले सांसद दर्शन सिंह चौधरी MP Darshan Singh Chaudhary met the Union Education Minister

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री से मिले सांसद दर्शन सिंह चौधरी

बोहनी में कृषि महाविद्यालय को लेकर की चर्चा

कृषि महाविद्यालय की स्थापना से क्षेत्र में प्राकृतिक खेती व अनुसंधान की है अपार संभावनाएं : सांसद दर्शन सिंह चौधरी

दिल्ली संसद भवन स्थित शिक्षा मंत्री कार्यालय में होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी से मिलकर बोहनी में कृषि महाविद्यालय विद्यालय को लेकर चर्चा की। लोकसभा क्षेत्र के नरसिंहपुर जिले के ग्राम बोहानी में कृषि विद्यालय की स्थापना के लिए मालगुजार चौधरी राघव सिंह ने वर्ष 1954 में 256 एकड़ कृषि भूमि के साथ बाखर और 16 जोड़ी हल बखर सहित किसानी के उपकरण दान किए थे। जिसका मुख्य उद्देश्य था कि कृषि क्षेत्र में विकास हो जिससे किसानों को लाभ मिले।

Whatsapp Image 2024 08 09 At 7.47.04 Pm (1)

इस भूमि पर कृषि अनुसंधान कृषि महाविद्यालय की स्थापना व प्राकृतिक खेती के लिए एवं नरसिंहपुर में गन्ना का बड़ा क्षेत्र होने के कारण गन्ना अनुसंधान केंद्र की अपार संभावनाएं इस क्षेत्र में है। बोहनी में कृषि महाविद्यालय की स्थापना को लेकर क्षेत्रीय सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी से विस्तृत चर्चा की।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *