कौडिया। गांव के शिव भक्तों एवं हिंदू उत्सव समिति द्वारा कावड़ यात्रा निकाली। क्षेत्रीय विधायक विश्वनाथ सिंह जी पटेल, पीतांबरा धाम के संत साहित भगवान भोलेनाथ की पोशाक पहने शिव परिवार, राधा कृष्ण की झाकियां शामिल थीं। उसमें गांव के अनेक श्रद्धालुओं द्वारा फलाहारी प्रसाद का वितरण किया।
कौडिया से शिवधाम डमरूघाटी को बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने निकली कावड़ यात्रा निकाली गईं। जगह श्रद्धालुओं का स्वागत किया उन पर पुष्प वर्षा हुई।
कांवड़ यात्रा के दौरान भक्तगण भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए गांव के नर्मदा कुंड झरना से पवित्र जल भरकर लाए। इसके बाद पद यात्रा करते हुए प्रसिद्ध दार्शनिक स्थल डमरूघाटी में भोलेनाथ को जल चढ़कर अभिषेक किया। माना जाता है कि ऐसा करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। शिव भक्तों ने किसानी मोहल्ला होते हुए बाजार मोहल्ला सोनी, मोहल्ला जवाहर, चौक पांडा, मोहल्ला रामनगर से यात्रा निकाली। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने कावडियों शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर पुण्य लाभ कमाया। गांव में सुख समृद्धि की कामना की। शिव भक्ति श्रद्धालुओं के ऊपर सिर चढ़कर बोल रही थी। महिलाएं पीले वस्त्र धारण करके यात्रा में शामिल हुई तो पुरुष भी सफेद एवं पीली पोशाक पहनकर शिव भक्ति के रंग में नजर आए। गांव में दृश्य भगवा मय शिव भक्ति से ओतप्रोत था। कौडिया में धार्मिक आयोजन क्षेत्र में होते रहे, आपसी भाईचारा बना रहे ऐसी कामना लेकर भगवान भोले नाथ का पूजन अर्चन किया गया। भोलेनाथ की भक्ति में कोई भी श्रद्धालु कसर नहीं छोड़ रहा है। इस वर्ष शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ लगी रही। सोमवार ही नहीं सप्ताह में 7 दिन सुबह से साम पूजा-अर्चना का दौर चलता हैं। श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ के मंदिर में श्रद्धालुओं ने दूध, गंगा जल, दही, शहद तथा जल से अभिषेक किया।
सोनी मोहल्ला स्थित नवनिर्मित भगवान शंकर हनुमान मंदिर, झरना कुंड स्थित पचोरी परिवार द्वारा स्थापित भोलेनाथ का मंदिर पर भी पूरे महीने शिवालय में शिवभक्तों की भीड़ लगी रही।