Whatsapp Image 2024 08 11 At 8.09.41 Pm (1)

गाडरवारा में तिरंगा बाईक रैली में शामिल हुए मंत्री श्री सिंह राष्ट्र की आजादी में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर सपूतों को स्मरण करने का

Whatsapp Image 2024 08 11 At 8.09.41 Pm (1)

राष्ट्र की आजादी में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर सपूतों को स्मरण करने का दिन गाडरवारा करेगा राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी

नरसिंहपुर, 11 अगस्त 2024. हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह जिले के जवाहर कृषि उपज मंडी गाडरवारा से निकाली गई तिरंगा बाईक यात्रा में शामिल हुए। इस यात्रा का समापन जनपद पंचायत चीचली के सरस्वती विहार स्टेडियम में हुआ।

  रिमझिम फुहारों के बीच शुरू हुई इस यात्रा में मंत्री श्री सिंह खुली जिप्सी में खड़े होकर हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर नागरिकों का अभिनंदन करते हुए उन्हें यात्रा में शामिल होने का आव्हान किया। यह तिरंगा यात्रा कृषि उपज मंडी गाडरवारा से पुरानी बस स्टेंड से होते हुए, सब्जी मंडी, झंडा चौक, चावड़ी, पलोटन गंज, स्टेशन रोड से होते हुए शहीद नगरी चीचली पहुंची। सालीचौका, सांईखेड़ा से निकली उप यात्रायें भी गाडरवारा आकर इस मुख्य तिरंगा यात्रा में शामिल हुई। इस तिरंगा यात्रा का जगह- जगह स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में नागरिकों ने बाईक चलाकर राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान भावना को समर्पित किया। चीचली पहुंचने पर मंत्री श्री सिंह ने शहीद मंशाराम जी एवं वीरांगना गौरादेवी के समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
Whatsapp Image 2024 08 11 At 8.09.41 Pm (2)

तिरंगा बाईक रैली में पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक, श्री मिनेन्द्र डागा, राव संदीप सिंह, श्री नितिन अग्रवाल, श्री अशोक मर्सकोले, श्री कामता प्रसाद वर्मा, श्री प्रियंक जैन, ठा. भूपेन्द्र सिंह, श्री हंसराज मालपानी, श्रीमती ऋचा स्थापक, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

Whatsapp Image 2024 08 11 At 8.09.42 Pm (1)
   मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में 9 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान तिरंगा रैली, तिरंगा यात्रा, तिरंगा वाहन रैली और अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। राष्ट्रीय ध्वज के गौरव गान एवं राष्ट्र की आजादी में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर सपूतों को स्मरण करने का दिन है। केवल माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित करना काफी नहीं, बल्कि उनके इस बलिदान को अपनी स्मृति में चिरस्थायी बनाये रखना होगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से लेकर सुभाष चंद्र बोस, रामप्रसाद बिस्मिल, चंद्रशेखर आजाद एवं भगत सिंह जैसे वीरों ने अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया। जिनके कारण हम आजाद हिंदुस्तान में जी रहे हैं। वीरों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने की भावना से इस रैली का आयोजन किया गया है। तिरंगे को आन- बान एवं शान से लहराने एवं खुशी मनाने का दिन है।

   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज विश्व के अनेक राष्ट्र अपनी अस्मिता को बचाने के लिए संघर्षरत हैं, लेकिन हमारे शीर्ष नेतृत्वकर्ता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में राष्ट्र सशक्त एवं समृद्धशाली हो रहा है। भारत की विजय पताका समूचे विश्व में लहरा रही है। राज्यों की अर्थव्यवस्था को और बेहतर बनाने का प्रयास प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा किया जा रहा है। भविष्य के भारत निर्माण में योगदान के लिए हम सबको आगे आना होगा। जिन सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया गया है, उसे पूरा करने की जिम्मेदारी हमारी है।

गाडरवारा करेगा राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी

Whatsapp Image 2024 08 11 At 9.05.47 Pm
   मंत्री श्री सिंह ने चीचली में आयोजित इस कार्यक्रम में बताया कि राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन माह नवम्बर में गाडरवारा में किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी स्कूलों के छात्र- छात्रायें भाग लेंगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि युवाओं को खेलो से जोड़ने के लिए चीचली में कबड्डी स्टेडियम निर्माण के लिए टेंडर भी जारी किया जा चुका है।

मंत्री श्री सिंह ने किया पौधरोपण

Whatsapp Image 2024 08 11 At 9.05.47 Pm (1)
   कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत मंत्री श्री सिंह ने नगरीय निकाय गाडरवारा में सड़कों के डिवाइडरों पर पौधरोपण भी किया। उन्होंने सभी से इस कार्यक्रम में शामिल होकर पौधा लगाने की अपील की।
Whatsapp Image 2024 08 11 At 9.05.48 Pm

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *