गाडरवारा राजपूत ब्रदर्स सोनालिका ट्रेक्टर के डीलर को अहम बैठक में शामिल होने के लिए विदेश जाने का मौका मिला। डीलर अशोक सिंह राजपूत के छोटे पुत्र हर्षितसिंह अपनी पत्नि रचना राजपूत के साथ पांच दिवसीय सोनालिका ट्रेक्टर की इंटरनेशनल कांन्फ्रेंस में सामिल होने विदेश यात्रा पर गए। इस दौरान वे भाखु और अजरबेजान देशो की यात्रा करेंगे। सोनालिका ट्रैक्टर के डीलर अशोक राजपूत के पुत्र का पहला मौका होगा जब भाकू एवं अजरबेजान की यात्रा पर होंगे। राजपूत बताते हैं समय समय पर कंपनी द्वारा इस तरह विदेश यात्रा के लिए ऑफर करता हैं।

Posted inNone