Whatsapp Image 2024 08 29 At 10.16.33 Pm

गुजरात राजस्थान ,महाराष्ट्र में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार में सम्मानित हुए। मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि ,वरिष्ठ पत्रकार भागीरथ समाजसेवी राजकुमार कौरव भौरझिरमध्यप्रदेश गौ वंश कल्याण आश्रम चौगान किला दीदी स्नेहलता ,योगेश तिवारी l

गुजरात राजस्थान ,महाराष्ट्र में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार में सम्मानित हुए। मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि ,वरिष्ठ पत्रकार भागीरथ समाजसेवी राजकुमार कौरव भौरझिरमध्यप्रदेश गौ वंश कल्याण आश्रम चौगान किला दीदी स्नेहलता ,योगेश तिवारी l

साथ ही गुजरात तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होकर केंद्रीय पशुपालन राज्यमंत्री डॉक्टर एस.पी. सिंह बधेल , आर एस एस के आखिल भारतीय गौ सेवा संयोजक अजीत प्रसाद महापत्रा , गौ सेवा संयोजक नवल किशोर जी, समस्त महाजन ट्रस्टी संस्थापक ,भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य ,सेमिनार के आयोजक गिरीश भाई शाह को मां नर्मदा जी का छाया चित्र व नरसिंहपुर जिले का जैविक गुड़ भेट किया वरिष्ठ पत्रकार एवं मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि भागीरथ तिवारी करेली और नर्मदा स्वच्छता अभियान समिति के संयोजक पत्रकार राजकुमार कौरव भौरझिर,मध्यप्रदेश गौ वंश कल्याण चौहान किला आश्रम की प्रमुख दीदी स्नेहलता जी l विदित होवे कि गुजरात के धर्मज, अहमदाबाद, भाभर एवं राजस्थान के सिरोही पावापुरी में राष्ट्रीय जीवदया पर्यावरण यात्रा व अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया था जिसमे प्रदेशों से आए लगभग 300 व्यक्तियों ने भाग लिया l जिसमें नरसिंहपुर जिले से भागीरथ तिवारी पशु प्रेमी करेली, मां नर्मदा स्वच्छता अभियान समिति के सदस्य वरिष्ठ जंप के महासचिव राज कुमार कौरव भौरझिर, योगेश तिवारी भी इसमें भाग लेने पहुंचे।

नरसिंहपुर- भागीरथ तिवारी समस्त महाजन द्वारा 23, 24 और 25 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय जीव दया पर्यावरण यात्रा व अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया। गुजरात के धर्मज, अहमदाबाद, भाभर एवं राजस्थान के सिरोही पावापुरी में यह तीन दिवसीय आयोजन सेमिनार पर्यावरण संरक्षण और जीवों के प्रति दया भाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया ।
इस सेमिनार में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ, पर्यावरणविद्, जीवदया प्रेमी, गोशाला संचालक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए ।पूर्व राज्य सभा सांसद कैलाश सोनी तथा रीवा विश्व विद्यालयके कुलपति डां राजकुमार जी आचार्य ,पूर्व बोर्ड के सह सदस्य डा सुनील जी शर्मा बोर्ड के अध्यक्ष सचिव व सभी पदाधिकारी सहित सदस्यों के मार्ग दर्शन में बोर्ड के सदस्य हम सबके मार्गदर्शक समस्त महाजन प्रमुख पशु प्रेमी डाक्टरश्रीगिरीश भाई शाह राजस्थान संपर्क प्रमुख रविन्द्र कुमार जेन की विशिष्ट उपस्थिति में पशुओं की संरक्षण सुरक्षा को ध्यान में रखकर 23 व 24 तथा 25 अगस्त को राष्ट्रीय जीव दया पर्यावरण यात्रा व अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन के लिए साधुवाद. ज्ञापित किया व शुभकामनाएं दी नरसिंहपुर से भाग लेने के लिए नरसिंहपुर जिले से वरिष्ठ पत्रकार व भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड से नियुक्त मानद पशु कल्याण पशु प्रतिनिधि भागीरथ तिवारी सामाजिक कार्यकता नर्मदा स्वच्छता अभियान को सतत गति देने वाले राजकुमार कौरव भौरझिर तथा योगेश तिवारी गुजरात राजस्थान पहुचकर अपनी सहभागिता प्रदान की l

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *