Whatsapp Image 2024 08 11 At 5.19.48 Pm (2)

जर्जर भवन को गिराने की हुई कार्यवाही || Action taken to demolish dilapidated building

कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देश पर जिले में जनहानि की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये जर्जर भवनों, दीवार, बाउंड्रीवाल आदि संरचनाओं को गिराने व हटाने की कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में आज नगर पालिका करेली के वार्ड क्रमांक 10 नरसिंह वार्ड स्थित जर्जर भवन को तोड़ने की कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई में नगर पालिका सीएमओ श्री श्रीकान्त पाटर, तहसीलदार श्री निर्मल पटले, पुलिस विभाग का अमला मौजूद था।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *