Whatsapp Image 2024 08 10 At 10.19.59 Pm

जिले में अब तक 700 मिमी वर्षा दर्ज || 700 mm rainfall recorded so far in the district

पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष हुई अच्छी बारिश

गाडरवारा : नरसिंहपुर जिले में एक जून से 8 अगस्त तक की अवधि में औसत रूप से कुल 700.4 मिमी अर्थात 27.57 इंच वर्षा दर्ज की गयी है। 8 अगस्त की सुबह तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 17.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन तहसील नरसिंहपुर में 13 मिमी, गाडरवारा में 5 मिमी, गोटेगांव में 42 मिमी वर्षा, करेली में 24 और तेंदूखेड़ा में 2 मिमी वर्षा आंकी गई है। अधीक्षक भू- अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 अगस्त तक तहसील नरसिंहपुर में 623 मिमी, गाडरवारा में 873 मिमी, गोटेगांव में 810 मिमी, करेली में 571 और तेन्दूखेड़ा में 625 मिमी वर्षा आंकी गई है। इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 905 मिमी वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 1031 मिमी, गाडरवारा में 932 मिमी, गोटेगांव में 686 मिमी, करेली में 1079 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 800 मिमी वर्षा हुई थी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *