नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गदर्शन में जिले में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता रैली व शपथ दिलाई गई।

इसी क्रम में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद विकासखण्ड व नरसिंहपुर के तत्वाधान में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित “समाज कार्य में स्नातक (BSW) एवं (MSW) के छात्रों द्वारा “नशामुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत नरसिंहपुर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए नशामुक्ति रैली निकाली गई। जिला समन्वयक श्री जयनारायण शर्मा ने सभी को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई। सहभागी छात्रों ने नशामुक्ति की शपथ ली और ई-शपथ प्रमाण पत्र डाउनलोड किया।
नशामुक्ति रैली के दौरान छात्रों द्वारा विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र के श्लोगन तथा राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीतों का गायन किया गया। साथ ही वन्दे मातरम व भारत माता के जयघोष किये गए। नशामुक्ति रैली में पाठ्यक्रम के परामर्शदाता, छात्र-छात्राएं तथा नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता निभाई।
इसी क्रम में नशा मुक्ति संकल्प अभियान के तहत जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नरसिहपुर और जिले की विभिन्न शासकीय शालाओं में नशा मुक्ति शपथ दिलाई गई। इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहायक संचालक सुश्री प्राशी अग्रवाल, छात्र- छात्राओं एवं मास्टर ट्रेनर श्री आरपी शर्मा, डाइट स्टाफ और शिक्षकों की उपस्थिति रही।
नशा मुक्ति अभियान के तहत विद्यार्थियों और नागरिकों ने आज मैं नशा मुक्त जीवन शैली अपनाने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने नशा मुक्त भारत अभियान में योगदान देने की शपथ ली। उन्होंने “नशा- मुक्त रहें और अपने जीवन, दोस्तों और समुदाय को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करें। नशीली दवाओं के हानिकारक प्रभावों और नशा मुक्त जीवन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ायें। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अभियानों और पहहलों में सक्रिय रूप से भाग लें। नशीली दवाओं से मुक्त जीवनशैली को बढ़ावा देने वाली स्वस्थ और सकारात्मक गतिविधियों को बढ़ावा दें। यह प्रतिज्ञा लेकर एक स्वस्थ, मजबूत और अधिक समृद्ध राष्ट्र को बढ़ावा देने वाले नशा मुक्त भारत को दृष्टिकोण में योगदान देता / देती हूं” की शपथ ली गई।