Whatsapp Image 2024 08 11 At 7.42.08 Pm (1)

नैतिक शिक्षा के साथ साथ नेतृत्व शिक्षा मिले यह प्रयास जन अभियान परिषद के द्वारा किया जा रहा है श्री मति ममार || This effort to provide leadership education along with moral education is being done by Jan Abhiyan Parishad, Shri Mati Mamar.

करेली। भागीरथ तिवारी एम एस डब्लू, ,वी एसडब्लू के माध्यम से
सबसे अच्छी शिक्षा दी जा रही है l आने वाले भविष्य में युवाओं को अच्छी शिक्षा मिले यह प्रयास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र ‌मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादब प्रयास कर रहे है l राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ध्यान में रखकर नैतिक शिक्षा छात्र, छात्रा को मिले इस हेतु निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है।उक्त उदगार नगर पालिका करेली की अध्यक्षा श्री मति सुशीला ममार ने आध्यक्षता करते हुये जन अभियान परिषद के तत्वाधान में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व छमता विकास कार्यकम के दौरान वी , एस डवलू , एएम ,एस डब्ल्यू में प्रवेश लेने वाले अध्ययन करने बालो के बीच व्यक्त किये। श्री मति ममार ने आगे कहाँ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अहवान पर एक पेड माँ के नाम पर अभियान चलाया जा रहा है हमको भी इस आह्वान से प्रेरित होकर एक पेड मां के नाम पर लगाना चाहिये। नगर पालिका उपाध्यक्ष, श्री मति अनीता सुरेन्द्र मोहन नेमा ने भी कहा कि जनअभियान परिषद के द्वारा जो शिक्षा दी जा रहीं है l वह बहुत ही अच्छा कार्य है l

Whatsapp Image 2024 08 11 At 7.42.09 Pm

इससे नया
नेतृत्व मिलेगा। हमारा देश विभिदा का देश के युवाओं को नेतृत्व मिलेगा। । श्री मति नेमा ने कहा कि महिलायो के द्वारा संचालित किए जाने वाले सामाजिक ,धार्मिक मंडल दीन बंधु मंडल के द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर भी प्रकाश डाला l मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करेली की प्रतिभा परते ने भी कहांकि किस तरह , देश ,प्रदेश के द्वारा संचालित की जाने बाली जनहितेषी योजनाओ का लाभ जरूरतमंद नागरिकों को मिले यह प्रयास जन अभीयान परिषद के द्वारा दिये जाने वाले अध्ययन के दौरान मिलता रहता है। सी एम राइज विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जाटव ने भी प्रवेश लेने वालो से कहा कि नेतृत्व क्षमता होना चाहिये। जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार जितेन्द्र गुप्ता ने कहा कि जन अभियान परिषद् के द्वारा लगातार शासन की योजनायो का प्रचार प्रसार करते हुए इनका लाभ दिलाने का कार्य करते रहते है l विद्यालय में अध्ययन के पश्चात ब्रजेश राजपूत, मनोज शर्मा,गोविंद यादव आदि ने देश में नाम कमाया है l

Whatsapp Image 2024 08 11 At 7.42.09 Pm (1)

कवि सुनील नामदेव (तान्हा ने भी नशा मुक्ति को लेकर कविता का पाठ किया और कविता के माध्यम से कविता के माध्यम से नशा छोडने की बात कही। तहसील स्तरीय अधिमान्य पत्रकार भागीरथ तिवारी ने भी सांस्कृति शिक्षा देने की बात करते हुये अच्छे आचरण करने की बात कही।प्रदेश देश में करेली में जन्मे रीवा विश्वविधालय के कुलपति डॉ राजकुमार आचार्य,, गोविद यादव, ब्रजेश राजपूत , मनोज शर्मा आदि के द्वारा किये जाने वाले सादगी पूर्ण आचरण के संबंध में बताया और कहा कि इन सभी आदरणीय जनों से शिक्षा लेना चाहिए l करेली ब्लाक समन्यवय‌क श्री मति माधवी पाठक ने भी एम एम डब्लू ,वी, एसडब्लू के कक्षाओं के संवध में प्रकाश डालते हुए बताया कि जन अभियान परिषद जिला समन्यवयक जय नारायण शर्मा के निर्देश पर सतत रूप से देश प्रदेश की योजनाओं का लाभ मिले यह कार्य करते रहते है। वीएम एस डब्लू ,एम एस डब्लू के माध्यम से महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोद्‌य विश्वविद्यालय द्वारा मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास समाजकार्य स्नातक पाठ्यक्रम को लेकर भी कोर्स भी कराते है l कुमारी प्रिया कौरव, । राकेश सोनी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के पूर्व विद्या की देवी मां सरस्वती के छाया चित्र पर पूजन अर्जन कर दीप प्रज्ज्वलित कर देवी सरस्वती की बंदना कुमारी प्रिया चौबे के द्वारा की गई l प्रवेश कार्यकम का शुभारंभ किया l इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम पर को लेकर भी पौधरोपण किए गए l तिंरगा यात्रा भी निकाली गई l इस अवसर पर कमलेश कौरव ,रामकुमार विश्वकर्मा ,रघुनंदन लोधी, सतीश विश्वकर्मा ,श्री मति बंदना झरिया आदि सहित अध्ययन करने वाले जिनका आज रविवार को प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी उपस्थित रहे l

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *