Whatsapp Image 2024 08 09 At 9.54.04 Pm

परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह रहेंगे जिले के प्रवास पर || Transport and School Education Minister Shri Singh will be on tour in the district.

प्रदेश के परिवहन एवं Department of School Education, Madhya Pradesh मंत्री श्री Uday Pratap Singh जिले में 9, 10 व 11 अगस्त को जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री सिंह शुक्रवार 9 अगस्त को दोपहर एक बजे लोलरी से गाडरवारा के ग्राम दुरूसुरू के लिए प्रस्थान कर दोपहर दो बजे ग्राम ढुरूसुरू आयेंगे। यहां वे आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात मंत्री श्री सिंह अपरान्ह 3.30 बजे ग्राम दुरूसुरू से प्रस्थान कर सायं 4 बजे गाडरवारा आयेंगे और यहां वे रोगी कल्याण समिति की बैठक लेंगे। इसके पश्चात सायं 5 बजे कृषि उपज मंडी समिति की बैठक में शामिल होंगे। तदुपरांत रात्रि 8 बजे लोलरी आयेंगे और यहां उनका समय आरक्षित रखा गया है।

शनिवार 10 अगस्त को मंत्री श्री सिंह का समय आरक्षित रखा गया है। मंत्री श्री सिंह रविवार 11 अगस्त को दोपहर एक बजे लोलरी से गाडरवारा के लिए प्रस्थान कर दोपहर दो बजे गाडरवारा आयेंगे। वे यहां तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। इसके पश्चात अपरान्ह 3 बजे चीचली में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात सायं 4 बजे चीचली से व्हाया उदयपुरा, बरेली से होते हुए भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *