Img 20240813 Wa0014

पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे ‘‘आपरेशन प्रहार’’ “Operation Prahar” is being run in the district under the direction of Superintendent of Police, Shri Amit Kumar.

पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे ‘‘आपरेशन प्रहार’’ के तहत अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही थाना करेली अंतर्गत 35 पेटी देशी शराब एवं पिकअप वाहन कीमती 10 लाख रुपये समेत दो आरोपीगण अभिरक्षा में।

Img 20240813 Wa0014


उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा विशेष अभियान “आपरेशन प्रहार” चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी की जावे साथ ही सर्चिंग अभियान चलाया जाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं अवैध कारोबारियों की धरपकड की जावे।

Img 20240813 Wa0013


थाना करेली पुलिस की पकड़ में अवैध शराब के तस्कर :- दिनांक 12.08.24 की रात्रि में थाना करेली पुलिस द्वारा करेली बस्ती चौराहे पर सर्चिंग अभियान चलाकर आने जाने वाले वाहनों एवं सदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी तभी चैकिंग के एक सफेद रंग की पिकअप महेंद्र बोलेरो बिना नम्बर की गाडरवारा तरफ से आई जिसे रोककर चैक किया गया जो उक्त बोलेरो पिकअप वाहन को चलाने वाले चालक एवं उसके बाजू मे बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर घबराने लगा जिन्हे वाहन से नीचे उतारकर नाम पता पूंछने पर वाहन चालक ने अपना नाम दिनेश पिता आधार सिंह लोधी उम्र 25 साल निवासी ग्राम शाहपुर एवं बाजू मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम आदित्य पिता भरत विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी वार्ड नम्बर 03 टाल मोहल्ला तेंदूखेडा के होना बताये। उक्त पिकअप वाहन चैक करने पर वाहन मे पींछे कुछ खाकी कलर के कार्टून रखे पाये गये जिन्हें बारिकी से चैक करने पर उसमें 35 नग कार्टून पाये गये पिकअप वाहन मे रखे 35 नग खाकी रंग के कारटूनो को हमराही स्टाफ के सहयोग से पिकअप वाहन से उतरवाकर नीचे रखवाया गया तथा सभी कारटूनो को खोलकर देखा गया जो 25 कारटूनो मे देसी मदिरा मसाला के शील बंद पाव प्रत्येक पेटी मे 50-50 पाव एवं प्रत्येक पाव मे 180-180डस् शराब भरी एवं 10 कारटूनो मे देसी मदिरा प्लेन के शील बंद पाव प्रत्येक पेटी मे 50-50 पाव एवं प्रत्येक पाव मे 180-180डस् शराब भरी होना पायी गई जो उक्त 35 कारटून मे कुल जुमला 1750-पाव (315 लीटर शराब) कीमती करीब दो लाख रूपये की होना पायी गई बाद आरोपी उपरोक्त के कब्जे से बरामद शुदा 35 नग कारटूनो मे मिली अवैध देशी मदिरा के शीलबंद कार्टून एवं बिना नम्बर की सफेद रंग की पिकअप बोलेरो वाहन कीमती करीब 1000000 ( दस लाख रूपये ) जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया। बाद आरोपीगणों से बारिकी से पूछताछ की गयी जिन्होने बताया कि उन्हें शैलेन्द्र पटेल निवासी आमगाँव ने अपने पिकअप वाहन से शराब लाने के लिये गाडरवारा भेजा था आरोपीगणो ने जप्तशुदा शराब शैलेंद्र पटैल निवासी आमगांव की होना बताया। आरोपी शैलेन्द्र पटेल की तलाश पतासाजी जारी है जो घटना के बाद से सकुनत से फरार हो गया है। आरोपी दिनेश लोधी, आदित्य विश्वकर्मा, शैलेंद्र पटैल का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।


अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों को पकडने में इनकी रही सराहनीय भूमिका :- थाना करेली अंतर्गत अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों को पकडने में एसडीओपी नरसिंहपुर श्रीमति मोनिका तिवारी के निर्देशन मेंथाना प्रभारी करेली निरीक्षक सुभाषचंद्र बघेल, सउनि संतलाल मरकाम, सउनि शिशुपाल चौधरी, प्रधान आरक्षक अनुराग, प्रधान आरक्षक महेन्द्र बसेडिया,आरक्षक यमन बागरी, आरक्षक सुदीप ठाकुर, आरक्षक अभिषेक पटेल, आरक्षक नारायण सिंह, सैनिक राजेन्द्र पटेल की मुख्य भूमिका रही ।
मीडिया सेल, मध्यप्रदेश पुलिस, जिला नरसिंहपुर

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *