झूठी शिकायत की निष्पक्ष जांच के लिए दिया आवेदन
नरसिंहपुर–गत दिवस पुलिस अधिक्षक नरसिंहपुर को आवेदक दशरथ श्रीवास निवासी बिलगुवा भूरा श्रीवास निवासी टेकापार तहसील तेंदूखेड़ा के द्वारा आवेदन दिया गया की २३ जुलाई को बंसत किरार निवासी बिलगुवा ने करेली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है की दशरथ श्रीवास निo बिलगुवां एवं भूरा श्रीवास निo टेकापार एवं दसरथ श्रीवास के साडू और समधी ने बरमान में चाकू मारा है करेली पुलिस ने शिकायतकर्ता बताए अनुसार एवं अस्पताल तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर उपरोक्त चारो आवेदकों को फोन करके बुलाया गया और मामले की जानकारी दी जानकारी लगते ही अवेदकगणो ने खुद को झूठा फसते देख पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर को निष्पक्ष जांच के लिए आवेदन दिया और आवेदन मे मांग की है की जिस समय घटना हुई उस समय की हम सभी अवेदकगणों के मोबाइल लोकेशन फोन कॉल एवं ग्रामिणजनो से पूछताछ की जाए जिससे की मामले की स्पष्टता सामने आ सके अवेदकगणो का कहना है की जिस समय कि घटना का जिक्र बसंत किरार द्वारा रिपोर्ट में किया गया है उस समय हम सभी लोग अपने अपने घरों में मौजूद थे ये सरासर झूठा मामला है जिसकी निष्पक्ष जांच होना चाहिए