Whatsapp Image 2024 08 05 At 7.41.11 Pm (1)

प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह पदाधिकारियों ने मंत्री निर्मला भूरिया से बताई अपनी पीड़ा Provincial women self-help group officials expressed their pain to Minister Nirmala Bhuria

प्रदेश स्तर पर संचालित मध्याह्न भोजन पी एम पोषण योजना एवम सांझा चूल्हा *कार्यक्रम से जुड़े बड़ी संख्या में रसोईया संघ ने विगत दिवस मंगलवार को कैबिनेट बैठक के उपरांत बल्लभ भवन भोपाल मंत्रालय में विभागीय मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया से मिलकर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किए जाने पर कड़ा विरोध किया साथ ही मंत्री भूरिया से अनुरोध किया है कि विगत 15 जून के आदेश को निरस्त कर बापिस लिया जाएं जिससे कि लाखों ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी गरीब रसोईया माताओं बहनों को बेरोजगार होने से बच सकें ज्ञात रहें कि आंगनबाड़ी केंद्रों में रसोईयां को महज पांच सौ रुपए की राशि मिलती है उसे भी शासन छीनना चाहता है मंत्रालय में जाकर प्रदेश अध्यक्ष महोदय बघेल साहब के साथ नरसिंहपुर ज़िला अध्यक्ष लोचन मेहरा, चावरपाठा ब्लॉक अध्यक्ष सना खान एवम जबलपुर के पदाधिकारी मोहन शर्मा के साथ महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया एवम उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को ज्ञापन सौंपा और विस्तार में चर्चा करते हुए बताया कि संभाग की एक-एक परियोजना में सहायिका कार्यकर्ता द्वारा सांझा चूल्हा का कार्य समूहों के पास अथावत रहने दिया जाए इस विषय पर मंत्री महोदया का कहना है यह स्वयं मेरे विधानसभा क्षेत्र तथा मेरे गृह जिले में ट्रायल करवा रही हूं जिसमें सिर्फ संभाग की एक-एक परियोजना ट्रायल के रूप में सिर्फ चिन्हित की गई है ग्रामीण क्षेत्र में ही ट्रायल किया जाएगा पर अभी कैबिनेट में पास नहीं है! हम किसी का नुकसान नहीं होने देंगे! वहीं प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति सरिता ओमप्रकाश बघेल ने बताया कि संघ एक ही लक्ष्य होना चाहिए की आगामी दिनों में आंदोलन ऐसा हो, की फिर कभी नहीं जैसा हो।

Whatsapp Image 2024 08 05 At 7.41.11 Pm

सरकार के इस आदेश को तुरंत बापिस लिया जाएं नहीं तो भोपाल की सड़कों में जाम सहित आंदोलन करना पड़ेगा भोपाल के आंदोलन की गूंज दिल्ली तक जायेगी! बहरहाल मंत्री सुश्री भूरिया द्वारा सकारात्मक जवाब दिया गया है इस पर जिला उपाध्यक्ष श्रद्धा/संजय नामदेव सहित नरसिंहपुर, शिवपुरी,सिवनी जबलपुर भोपाल के जिला, ब्लॉक पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया है!

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *