नरसिंहपुर भागीरथ तिवारी करेली देवो के देव भगवान महादेव की आराधना भक्ति में तल्लीन हुए समूचा श्रद्धालु
दादा से लेकर नाती तक तीन पीढ़ियां, छोटे छोटे बच्चे एक साथ कांवर लेकर चल पड़ी तो वहीं विशेष साज सज्जा के साथ महिलाएं बच्चे, युवा व बद्ध ज़न जय जय महाकाल, हर हर महादेव के जयकारों के साथ कांवड लेकर चले भोले के भक्त।
उल्लेखनीय है कि विगत छह वर्षो से लगातार करेली स्थित शिव लिंग मनोकामेस्वर मन्दिर तक कांवड यात्रा निरन्तर जारी है जो ब्रह्मांड घाट सतधारा से मां नर्मदा नदी में स्नान पूजन कर कांवड मे जल लेकर श्रद्धालू मनोकामेस्वर मन्दिर तक 16 किलोमीटर तक पद यात्रा करते हुए पहुँचकर भोलेनाथ को जल अर्पित कर अपनी यात्रा सम्पन्न करते हैं। तत्पश्चात भंडारा मे प्रसादी लेकर घर प्रस्थान करते हैं। श्रद्घालुओं को रुद्राक्ष भी भेंट किए गए। पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा। घाट पर लाइफ जैकेट पहने हुए पुलिस, गोताखोर व मोका पर मप्र होमगार्ड द्वारा नाव के साथ मौजूद रहे। रास्ते में समाज सेवी दिनेश यादव ,हरिओम रघुवंशी के द्वारा चाय बिस्कुट की व्यवस्था की गई l

Posted inतहसील