बीईओ गुप्ता एवं लेखपाल मुखरैया का सेवाभिनंदन
करेली। विकासखंड शिक्षा कार्यालय स्थित सभाकक्ष में विकासखंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र गुप्ता एवं लेखापाल प्रकाश मुखरैया का सेवाभिनंदन समारोह सहायक संचालक एवं बीईओ प्रतीक्षा वाईकर, बीआरसी मुकेश नेमा, वरिष्ठ पत्रकार आशीष अग्रवाल के आतिथ्य में आयोजित किया गया। अतिथियों सहित प्राचार्य भवानी शंकर शर्मा, अरविंद वर्मा, लेखराम पाराशर, बीएससी प्रर्मेंद्र सिंह जाट, सरिता मिश्रा आदि ने श्री गुप्ता एवं श्री मुखरैया के कार्यकाल की उपलब्धियों को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन बीआरसी मुकेश नेमा ने एवं आभार प्रदर्शन राजेश नामदेव ने किया। कार्यक्रम में बीईओ कार्यालय एवं बीआरसी कार्यालय के समस्त स्टाफ सहित श्री गुप्ता के परिजनों की उपस्थिति रही।

Posted inNone