भोपाल में “रक्षाबंधन” के पावन अवसर पर बहन जी श्रीमती कृष्णा जी गौर ने कलाई पर प्रेम पूर्वक राखी बांधी। श्रावण मास की पूर्णिमा पर सोमवार को धूमधाम से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध सुरक्षा का वचन लिया। कच्चे धागों के अटूट बंधन में भाई-बहन विश्वास, समर्पण व स्नेह की डोर बंध गए। राखी बांधकर उसकी रक्षा का संकल्प लिया। दो दिन पहले ही बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधना प्रारंभ कर दिया। परंपरा, संस्कार व भाई-बहन के त्योहार का उल्लास हर गली-मुहल्लों में नजर आने लगी। सुबह होते ही रंग-विरंगे परिधानों में नन्हें-मुन्ने बच्चों की खुशियां देखते बन रही थी। बहन ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और मंगल कामनाएं की। उनको तिलक लगाए और आरती उतारी। कलाई पर राखी बांधकर भाई के लंबी उम्र की कामना की तथा मिठाई खिलाया। भाइयों ने भी इस मौके पर बहनों को उपहार दिए तथा सुरक्षा का वचन दिया। सोमवार को दिन भर बाजारों में रौनक रही। मिठाई, दूध की दुकानों पर भीड़ लगी रही। जगह-जगह खोवा, छेना तथा बेसन के लड्डू सहित अन्य प्रकार की मिठाइयां दुकानों में सजी थी। सड़क पर भी भारी चहल-पहल दिखाई देती रहीं, दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों की आवाज आई रही। कोई बहनेअपने निजी साधनों से तो कोई प्राइवेट बसों में सफर करके अपने भाइयों के घर पहुंची और उनकी कलाई पर राखी बांधी।
Posted inNone