महादेव के प्रिय मास श्रावण की तृतीय सोमवार के पावन अवसर पर मां नर्मदा Mother Narmada on the auspicious occasion of third Monday of Mahadev’s favorite month Shravan.

हेमराज राजपूत की रिपोर्ट

महादेव के प्रिय मास श्रावण की तृतीय सोमवार के पावन अवसर पर मां नर्मदा तट शोकालपुर से डमरूघाटी गाडरवारा तक कावड़ यात्रा निकाली गई। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रियंक जैन के नेतृत्व में निकल गई विशाल कावड़ यात्रा में जगह-जगह स्वागत हुआ।

इस यात्रा में कैबिनेट मंत्री गाडरवारा विधायक राव उदयप्रताप सिंह ने मां नर्मदा का पूजन अर्चन कर यात्रा में शामिल हुए। जिसमे डमरूघाटी में भगवान भोले नाथ की पूजन अर्चन कर सभी क्षेत्र वासियो के सुख समृद्धि और खुशहाल जीवन की कामना की।
धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक वातावरण बनाने में कावड़ यात्रा अहम है। क्षेत्र में सुख समृद्धि आए, भोलेनाथ सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करें। पवित्र श्रावण मास में पूरे देश में सनातन संस्कृति के अनुरूप शिव की आराधना का हैं।। सबका कल्याण हो सबका भला हो सब स्वस्थ रहें। अनेक ने डमरूघाटी में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *