मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर में आयोजित लाड़ली बहनों के आभार सह उपहार कार्यक्रम में कुल 151.13 करोड़ रुपये की लागत से 12 निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन व शिलान्यास किया। इनमें 11.81 करोड़ रुपये लागत की गाडरवारा खेड़ा से शेड पिपरिया- पिपरिया मार्ग से शेड पिपरिया पहुंच मार्ग सहित जलमग्नीय पुल, 0.95 करोड़ रुपये लागत की नरसिंहपुर में लाईब्रेरी भवन, जल जीवन मिशन के अंतर्गत नरसिंहपुर विधानसभा की 12 ग्रामों में 4.37 करोड़ रुपये लागत की नलजल योजना, जल जीवन मिशन के अंतर्गत विधानसभा गोटेगांव की 48 ग्रामों में 15.10 करोड़ रुपये लागत की नलजल योजना, जल जीवन मिशन के अंतर्गत विधानसभा तेंदूखेड़ा की 9 ग्रामों में 3.09 करोड़ रुपये लागत की नलजल योजना और जल जीवन मिशन के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा की 31 ग्रामों में 7.23 करोड़ रुपये लागत की नलजल योजनाओं का लोकार्पण शामिल हैं।
इसी तरह मुख्यमंत्री डॉ. यादव 14.31 करोड़ रुपये लागत की बाबई चीचली में नवीन शासकीय आईटीआई, 1.37 करोड़ रुपये लागत की कल्याणपुर में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भवन, 1.47 करोड़ रुपये लागत की देतपोन में शासकीय हाई स्कूल भवन, अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत 10.95 करोड़ रुपये लागत की नरसिंहपुर शहर की जल संवर्धन योजना व अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत 0.60 करोड़ रुपये लागत की मुशरान पार्क के सौंदर्याकरण के कार्यों का भूमिपूजन किया। इसके अलावा 79.88 करोड़ रुपये लागत की नरसिंहपुर – सांकल- गोटेगांव मार्ग में ऊमर नदी पर जलमग्नीय पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया।