Img 20240803 Wa0034

रमपुरा गांव में गिरा कच्चा मकानः एक ही परिवार के आठ लोग मलबे में दबे, 2 की मौत, 5 घायल, 1 बच्चा सुरक्षित Kutcha house collapsed in Rampura village: Eight people of the same family were buried under the debris, 2 died, 5 injured, 1 child safe.

हेमराज राजपूत की रिपोर्ट

नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील के रमपुरा गांव में गुरुवार-शुक्रवार रात तेज बारिश के चलते एक कच्चा मकान गिर गया। जिसमें एक ही परिवार के आठ लोग
मलबे में दब गए। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए साईखेड़ा अस्पताल ले जाया गया। घटना में दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। वहीं एक बच्चे को कोई चोट नहीं आई है।

घटना में एक तीन साल की मासूम बच्ची और 18 वर्ष का युवक की मौत हो गई है, बाकी परिवार के पांच घायल गाडरवारा शासकीय अस्पताल में इलाजरत है। रमपुरा गांव के निवासी पवन नामदेव के परिवार में सात सदस्य इस हादसे में प्रभावित हुए हैं, जिनमें दो की मौत हो गई है। लगातार हो रही तेज बारिश के कारण मकान के कमजोर होने से यह हादसा हुआ।

गाडरवारा सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी राकेश बोहरे ने बताया कि 5 घायलों को अस्पताल लाया गया है, जिनमें दो महिलाएं, एक पुरुष और उनके तीन बच्चे हैं। जिनमे एक बच्चा ठीक है और बाकी पांच घायल हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। घटना में दो लोगों की मौत हो गई हैं, जिनमें एक तीन साल की बच्ची है और एक 18 साल का युवक है।

गाडरवारा एसडीएम ने दिखाई मानवता, पीड़ित को तत्काल दिए दस हजार रुपए

रामपुरा में मकान गिरने की घटना में पवन नामदेव के घर पहुंची गाडरवारा एसडीएम कलावती ब्यारे ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को दस हजार रुपए की सहायता प्रदान की। उन्होंने पीड़ित परिवार के बारे में जानकारी ली और हर संभव आर्थिक सहायता देने का आश्वासन भी दिया।

मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि ग्राम रमपुरा में हुई दुखद घटना में परिवार के प्रति संवेदनाएं है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और घर की मरम्मत के लिए तत्काल 1 लाख रुपए दिया गया है।

रमपुरा घटना में घायलों के नाम

  1. पवन/गणेश प्रसाद नामदेव (35 वर्ष)
  2. नीतू (पत्नी पवन नामदेव) (29 वर्ष)
  3. नरबदी (पत्नी गणेश प्रसाद नामदेव) (55 वर्ष)
  4. विनायक (पुत्र पवन नामदेव) (6 वर्ष)
  5. आकाश (पुत्र पवन नामदेव) (11 वर्ष)

मृतकों के नाम

  1. बबलू नामदेव (18)
  2. कुमकुम नामदेव (3)

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *