मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख में इंद्राज त्रुटियों को ठीक करने के लिए राजस्व महा- अभियान 2.0 के तहत 31 अगस्त 2024 तक चलाया जाये। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा निर्देश जारी किये गये थे।
इन्ही निर्देशों के परिपालन में जिले में राजस्व महा अभियान 2.0 के अंतर्गत राजस्व न्यायालयों में लंबित आरसीएमएस, नामांतरण, बटवारा, अभिलेख दुरस्ती आदि के लंबित प्रकरणों का निराकरण किये जा रहे हैं।
राजस्व महाअभियान 2.0 के अंतर्गत जिले में 809 नामांतरण, 82 बंटवारा और 14 अभिलेख दुरस्ती का कार्य किया जा चुका है।
इस सिलसिले में नामांतरण के 1069 प्रकरणों में से 809 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है, जिसमें तहसील तेंदूखेड़ा के अंतर्गत 170 में 161, करेली के अंतर्गत 157 में से 137, गोटेगांव के अंतर्गत 128 में से 100, साईंखेड़ा के अंतर्गत 86 में से 65, नरसिंहपुर के अंतर्गत 200 में से 149 व गाडरवारा के अंतर्गत 328 में से 197 प्रकरण निराकृत किये जा चुके है।
[9:34 pm, 01/08/2024] India News 24tv: इसी तरह बंटवारा के 161 प्रकरणों में से 82 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है, जिसमें तहसील तेंदूखेड़ा के अंतर्गत 22, करेली के अंतर्गत 24 में से 19, साईंखेड़ा के अंतर्गत 26 में से 17, गोटेगांव के अंतर्गत 13 में से 4, गाडरवारा के अंतर्गत 52 में से 15 व नरसिंहपुर के अंतर्गत 24 में से 5 प्रकरणों निराकृत किये जा चुके है।
अभियान के तहत अभिलेख दुरूस्ती के 16 प्रकरणों में से 14 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है, जिसमें तहसील करेली के अंतर्गत 2, गाडरवारा के अंतर्गत 2, तेंदूखेड़ा के अंतर्गत 4 व नरसिंहपुर के अंतर्गत 8 में से 6 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है।