Indianews24tv
None

राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में तिरंगा यात्रा || Tricolor march in honor of the national flag

Whatsapp Image 2024 08 10 At 10.05.56 Pm


करेली भागीरथ तिवारी आदर्श शिक्षण समिति द्वारा संचालित महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ यू एस परमार के निर्देशन में हर घर तिरंगा के अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकाली गई महाविद्यालय प्राचार्य ने रैली के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान भावना को समर्पित करने एवं कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से वीरों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने की भावना से इस रैली का आयोजन किया जा रहा है

Whatsapp Image 2024 08 10 At 10.05.55 Pm

महाविद्यालय उपप्राचार्य डॉ ए के वाजपेयी ने भारतीय तिरंगे के इतिहास के बारे में बताया एवं सभी से अपने घर पर तिरंगा फहराने का आव्हान किया इस रैली में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप दुबे वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ संजीव चौबे,, सहायक प्राध्यापक डॉ सरफराज खान,रामसेवक कुशवाहा,क्रीड़ा अधिकारी प्रशांत विश्कर्मा,एनसीसी अधिकारी अंशुल नेमा, रासेयो दलनायक आशीष यादव का विशेष सहयोग रहा तिरंगा यात्रा में महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राओं की मौजूदगी रही |

Related posts

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! श्री ध्यानसिंह राजपूत कौड़िया नरसिंहपुर का विशेष संदेश सभी देशवासियों के लिए

Raj Choudhary

अधीक्षक श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना करेली पुलिस को वेयरहाउस से अनाज चोरी करने वाले…

Ram

कौड़िया । विधानसभा तेंदूखेड़ा के अंतर्गत कौडिया में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई।

Ram

Leave a Comment