करेली विकासखंड में जिले से प्रसारित खेल कैलेंडर के अनुसार दिनाँक 17/08/24 को विकासखंड स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रतीक्षा बाईकर की मार्गदर्शन में 14 वर्ष,17 वर्ष, 19 वर्ष के बालक/ बालिकाओं ने भाग लिया।
करेली विकासखंड के चावरा विद्यापीठ, कार्मेल स्कूल, खजांची रामकली बाई, बी.एस.एल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। आयु समूह 14 वर्ष में कार्मेल, आयु समूह 17 वर्ष व 19 वर्ष में चावरा विद्यापीठ की टीमों ने विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका एक्टि जोसेफ एवं अनिमेष शर्मा ने निभाई।
प्रतियोगिता में योगेश सोनी (विकासखंड खेल प्रभारी), नीतू श्रीवास्तव, इमाम अनवर, महेंद्र नौरिया, राकेश सोनी, विनोद नेमा इन सभी क्रीड़ा शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।