Whatsapp Image 2024 08 18 At 10.37.48 Pm

विकासखंड स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता || Block level basketball competition

करेली विकासखंड में जिले से प्रसारित खेल कैलेंडर के अनुसार दिनाँक 17/08/24 को विकासखंड स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रतीक्षा बाईकर की मार्गदर्शन में 14 वर्ष,17 वर्ष, 19 वर्ष के बालक/ बालिकाओं ने भाग लिया।

Whatsapp Image 2024 08 18 At 10.37.48 Pm

करेली विकासखंड के चावरा विद्यापीठ, कार्मेल स्कूल, खजांची रामकली बाई, बी.एस.एल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। आयु समूह 14 वर्ष में कार्मेल, आयु समूह 17 वर्ष व 19 वर्ष में चावरा विद्यापीठ की टीमों ने विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका एक्टि जोसेफ एवं अनिमेष शर्मा ने निभाई।

Whatsapp Image 2024 08 18 At 10.37.49 Pm


प्रतियोगिता में योगेश सोनी (विकासखंड खेल प्रभारी), नीतू श्रीवास्तव, इमाम अनवर, महेंद्र नौरिया, राकेश सोनी, विनोद नेमा इन सभी क्रीड़ा शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *