स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौड़िया में श्री विश्वनाथ सिंह पटेल, मुलायम भैया विधायक तेंदुखेड़ा ने भारत माता का पूजन करने के बाद ध्वजारोहण किया। तिरंगे को सलामी दी। स्कूल में मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी। उनकी प्रस्तुति पर विधायक एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुरुषकृत किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला एवं शासकीय कन्या हाई स्कूल की छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिन्होंने वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर साला का नाम रोशन किया हैं ।
इसके बाद उन शिक्षकों को भी सम्मान किया गया जिन्होंने उच्च शिक्षा प्रदान की। साला प्राचार्य जयमोहन शर्मा, रामकिशन नामदेव द्वारा विधायक श्री विश्वनाथ सिंह पटेल का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम अंत में विधायक पटेल ने माध्यमिक शाला की छात्राओं के साथ विशेष सहभोज में शामिल हुए। इस मौके पर मुक्तिधाम में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरीप्रताप ममार , विधानसभा संयोजक रमाकांत शर्मा ,मंडल अध्यक्ष प्रताप कौरव, सुशील अग्रवाल, अशोक पटेल ,अरविंद जगाती, अरविन्द अग्रवाल, सुसील अग्रवाल, चंद्रशेखर हरदेनिया, ब्रजेंद्र अग्रवाल, सुनिल रघुवंशी, संदीप पटेल, दीपक दीक्षित, मयंक अग्रवाल,सरपंच संतोष मेहरा, सचिव उत्तम कौरव, नितिन चौरसिया एवं अध्यापक विद्यार्थी एवं सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।