Whatsapp Image 2024 08 17 At 8.53.49 Pm

शक्ति शुगर मिल कौड़िया में ध्वजारोहण: हरिप्रताप सिंह ममार ने किया राष्ट्रगान का || Flag hoisting at Shakti Sugar Mill Kaudiya: Haripratap Singh Mamar sang the national anthem

कौड़िया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शक्ति शुगर मिल कौड़िया में शुगर मिल के संचालक हरिप्रताप सिंह ममार ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्र गान का गायन हुआ। इसके पहले भारत माता का पूजन अर्चन किया।

इस अवसर पर अपने उद्वोधन में उन्होंने कहा कि किसान देश की मुख्य धारा हैं, हम सब विकसित भारत, समृद्ध भारत, शक्तिशाली भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं क्षेत्र के विकास हेतु दृढ़ संकल्पित हैं। क्षेत्र के सभी किसान बंधुओं के हित में प्रयास हैं की अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो। इस मौके पर मिल के जीएम एवम अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *