Img 20240808 Wa0020

समय सीमा पत्रों की समीक्षा कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक हर घर तिरंगा अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए दिशा- निर्देश

समय सीमा पत्रों की समीक्षा कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक हर घर तिरंगा अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए दिशा- निर्देश

कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाये जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने एवं उसके क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। साथ ही 15 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला प्रमुख अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपते हुये समय पर सभी आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, समस्त एसडीएम, सभी जनपदों के सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ सहित जिला अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक से जुड़े थे।

Img 20240808 Wa0021

बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान नागरिकों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और भावनाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इसके तहत जिला मुख्यालय से लेकर निकाय स्तर तक साइकिल, बाइक और कार रैलियों का आयोजन किया जाएगा। यह देशभक्ति की भावना को जागृत करने और नागरिकों को तिरंगे के प्रति सम्मान व्यक्त करने का अवसर प्रदान करेगा। इस अभियान में जनसहभागिता सुनिश्चित की जाये। अभियान के लिए सभी विभाग प्रमुख रूपरेखा तैयार कर जुट जायें। स्कूलों और कॉलेजों में तिरंगा फहराने और देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। तिरंगा संगीत कार्यक्रम, तिरंगा केनवास, तिरंगा मेला जैसी गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। विभिन्न वर्ग के लोगों द्वारा अपने घरों पर शान से तिरंगा फहराकर उसकी सेल्फी harghartiranga.com पर अपलोड करें। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तिरंगे के साथ अपनी डीपी लगायें। इन सभी गतिविधियों को जन उत्सव के रूप में मनाया जायेगा।

बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जायेगा। जिले में सभी स्थानों पर ध्वज संहिता का पालन सुनिश्चित कराया जाये। देशभक्ति पर केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की भी तैयारी करवायें। स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। संबंधित विभाग इनके नाम 12 अगस्त तक भेजना सुनिश्चित करें। लोकतंत्र सेनानियों, शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्हें सम्मानपूर्वक आमंत्रित करें।

बैठक में बताया गया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड पर आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। कलेक्टर ने मुख्य समारोह के लिये परेड की व्यवस्था, मंच एवं ग्राउण्ड की मरम्मत एवं साज-सज्जा, बैण्ड की व्यवस्था, साफ-सफाई, ग्राउण्ड का सुधार, शामियाना, बैठक व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, ध्वज व पुष्पों की व्यवस्था, व्हीआईपी पण्डाल, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल, पुरस्कार व्यवस्था, गुब्बारों की व्यवस्था, उद्घोषणा के लिये माईक व ध्वनि विस्तारक यंत्र सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे और तैयारियां प्रारंभ करने के निर्देश दिये।

जल स्रोतों का हो क्लोरीनीकरण

कलेक्टर श्रीमती पटले ने पीएचई विभाग के ईई श्री रंजन सिंह ठाकुर को निर्देशित किया कि जिले में अतिवृष्टि के कारण जल भराव वाले क्षेत्रों के जल स्रोतों और हैंडपंपों में क्लोरीनीकरण का कार्य किया जाये। क्षेत्रों में दूषित पानी की समस्या न हो, इसके लिए भी मैदानी अमले को अलर्ट मोड पर रखें। मैदानी अमला इन जल स्रोतों का सैम्पल लेकर जांच करवायें। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग का अमला जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए मेडिकल टीम तैयार रखें। डेंगू, मलेरिया के बचाव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करें एवं इसके व्यापक स्तर पर प्रचारित किया जाये। सभी जनपद एवं नगरीय निकायों में अधिकारियों- कर्मचारियों द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाये कि किसी भी स्थिति में बोरवेल खुले न हो। बैठक में उन्होंने समय सीमा पत्रों एवं सीएम हेल्पलाइन की भी विभागवार समीक्षा की।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *