कलेक्टर
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने टीएल पत्रों एवं सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रकरण लंबित नहीं रहे, जिससे जिले की रैंकिंग बेहतर हो। कोई भी विभाग डी श्रेणी में नहीं रहे। इसके लिए विभाग प्रमुख गंभीरता से कार्य करें। 50 दिवस से लंबित शिकायतों पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसमें एल- 2, एल- 2 व एल – 3 स्तर पर किसी भी स्थिति में शिकायत अनिराकृत न हो। एक स्तर से दूसरे स्तर पर शिकायत बगैर अटेंड किये न जाये।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री जन- मन योजना के अंतर्गत आधार कैम्प का आयोजन सतत रूप से जारी रहे। जिन क्षेत्रों में आधार कैम्प आयोजन किये जाने हैं, वहां के लोगों को पहले से इसकी सूचना दी जाये। इस कार्य के लिए महिला बाल विकास, पटवारी संयुक्त रूप से कार्य करें।
खाद्य विभाग द्वारा ज़िले की होटल, रेस्टॉरेंट, अन्य खाद्य सामग्री विक्रय करने वाली दुकानों से खाद्य सामग्री सैम्पल लेने की कार्यवाही की जानकारी भी उन्होंने बैठक में ली। खाद्य विभाग अधिकारी ने बताया कि चलित नमूने खाद्य प्रयोगशाला द्वारा नमूने लिये जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद लगातार कार्यवाही भी की जा रही है। खाद्य विभाग के अमले द्वारा खाद्य पदार्थों की जांच पड़ताल की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि विशेष रूप से पैक्ड प्रोडक्टस की एक्सपायरी जांच भी अनिवार्य रूप से की जाये।
बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दलिप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, सभी एसडीएम सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।