Img 20240803 Wa0004

सोमवार को कांवड़ यात्रा सतधारा से मनोकमेश्वर महादेव मंदिर तक l Kanwar Yatra from Satdhara to Manokameshwar Mahadev Temple on Monday.


करेली भागीरथ तिवारीसावन महीने में भगवान शंकर की पूजा अर्जन कर अभिषेक किया जाता है और आशीर्वाद लिया जाता हे l इसी तारतम्य में प्रतिवर्ष की तरह इस बर्ष के सोमवार को आस्था एवं विश्वास की प्रतिक
“भव्य मनोकामेश्वर महादेव कावड़ यात्रा का आयोजन
मां नर्मदा जी और भगवान मनोकामेश्वर महादेव के आशीर्वाद से विगत 6 वर्षों से निकलने वाली ‘भव्य मनोकामेश्वर महादेव कावड़ यात्रा’ दिनांक 5 अगस्त 2024, सोमवार से प्रारंभ होगी l सुबह 8:00 बजे से मां नर्मदा जी सतधारा से प्रारंभ होकर (धार्मिक नगरी करेली) मनोकामेश्वर महादेव मंदिर की और हजारों शिव भक्त पैदल चलकर बम बम भोले के साथ डी जे के धार्मिक गीतो के साथ प्रस्थान करेगी l हजारों भक्तो का स्वागत 16 किलोमीटर पैदल यात्रा के दौरान जगह जगह स्वागत चाय , जूस, टाफी आदि से किया जाएगा l इस कांवड़ यात्रा में मातृ शक्ति की भी उपस्थित बड़ी सख्या में रहेगी l आयोजक रूद्र सेना समिति ने शिव भक्तों से उपस्थित का आग्रह किया है l

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *