Whatsapp Image 2024 08 09 At 9.52.19 Pm

स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने नवाचारों को बढ़ावा दें-मंत्री श्री सिंह || Promote innovations to further improve health facilities – Minister Shri Singh

सिविल अस्पताल गाडरवारा में इलाज के लिए आने वाले मरीज़ों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराना हमारी ज़िम्मेदारी है। स्वास्थ्य सुविधाओं के स्तर को व्यवस्थित कर उसे सुचारू रूप से बनायें रखने एवं मरीज़ों के समुचित इलाज की व्यवस्था रखने के निर्देश परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने अपने गाडरवारा प्रवास के दौरान सिविल अस्पताल में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में दिए।बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिवाकांत मिश्रा,एसडीएम श्रीमती कलावती ब्यारे,सीएमएचओ डॉ एपी सिंह,सीएमओ श्री वैभव देशमुख सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Whatsapp Image 2024 08 09 At 9.52.33 Pm

बैठक में एजेंडावार विस्तृत चर्चा की गई और विभिन्न प्रस्तावों की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर क्षमता एवं नियमानुसार स्टाफ रख सकते हैं। चिकित्सालय में आवश्यकतानुसार डॉक्टर्स एवं स्टाफ के लिए प्रतिवेदन बनाकर अनुमोदन दिया गया। उन्होंने विधायक निधि से ट्यूबवेल के लिए दो लाख रुपये एवं अस्पताल में विद्युत व्यवस्था हेतु जनरेटर के लिए 13 लाख रुपये देने की स्वीकृति भी प्रदान की। चर्चा के दौरान ओपीडी पर्ची 10 रुपये प्रति व्यक्ति करने पर सहमति हुई। यहाँ संचालित दुकानों का अनुबंध कराया जाये और मासिक किराया 5 हजार रुपये एवं डायलिसिस कराने आये मरीजों से 500 रुपये लिया जाये।

दानदाताओं द्वारा भी सहयोग आवश्यक

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मरीज़ों को गुणवत्तापूर्ण सुविधा देने के लिए समाजसेवियों,जनप्रतिनिधियों को भी आगे आना होगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उनके द्वारा अस्पताल को प्रतिवर्ष एक लाख रुपये की राशि भी प्रदान की जायेगी। बैठक में अस्पताल में बने प्रायवेट एसी वार्ड कक्ष का चार्ज 800 रुपये और एसी रहित कक्ष का चार्ज 400 रुपये करने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में नॉन एसी कक्ष का किराया 500 रुपये निर्धारित था। बैठक में ब्लड बैंक उन्नयन के लिए भी अनुमोदन किया गया। अस्पताल में अतिक्रमण को हटाने के के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि अस्पताल का व्यवस्थित मुख्य द्वार बनवाने के लिए चर्चा उपरांत प्लान तैयार किया जावेगा। बैठक में मंत्री श्री सिंह ने अस्पताल उन्नयन के लिए प्रोपोजल तैयार कर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट के लायसेंस की कार्यवाही भी प्रक्रियारत होने की जानकारी दी गई।

सिविल अस्पताल में किया पौधरोपण

बैठक के पूर्व मंत्री श्री सिंह ने सिविल अस्पताल गाडरवारा परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया। उन्होंने यहां आम का पौधा रोपकर नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मंत्री श्री सिंह ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करने और अभियान को सफल बनाने की अपील की।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *