Whatsapp Image 2024 08 09 At 7.46.44 Pm

हर भारतीय को राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करके नागरिकों में देशभक्ति और राष्ट्रीय To inculcate patriotism and nationalism among the citizens by encouraging every Indian to hoist the national flag and tricolor.

हर भारतीय को राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करके नागरिकों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करना है।तिरंगा’ आज़ादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में एक अभियान है जिसका उद्देश्य लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आज़ादी के 78वें वर्ष के उपलक्ष्य में इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है। उक्त विचार विश्वनाथ सिंह पटेल ने
हर घर तिरंगा एवं तिरंगा यात्रा के संबंध में ग्राम पनारी में मंडल चौगान की कामकाजी बैठक व्यक्त किये। जिसमें विधायक श्री विश्वनाथ सिंह पटेल (मुलायम भैया) सम्मिलित हुए। विधायक ने सभी से आग्रह किया की आप सभी अपने अपने घर में तिरंगा अवश्य लगाएं और तिरंगा यात्रा में शामिल हो ये आजादी का अमृतलाल हर हर भारतीय को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करके नागरिकों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करना है तिरंगा आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वाधान में एक अभियान है जिसका उद्देश्य लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी के 78 दिवस के उपलक्ष में इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है झंडे के साथ हमारा रिश्ता हमेशा व्यक्तित्व से ज्यादा साथ हमारा रिश्ता हमेशा व्यक्ति से ज्यादा औपचारिक और संस्थागत रहा।

Whatsapp Image 2024 08 09 At 7.46.44 Pm (1)


इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राव वीरेंद्र सिंह जी,जिला उपाध्यक्ष हरीप्रताप ममार, राहुल ममार,मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा,सरदार पटेल,शैलेश पटेल ,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रजत कौरव ,सीमांत राजपूत ,दामोदर दीक्षित ,नेतराम कौरव ,आकाश राजपूत ,होतीलाल ,अन्नीलाल ,सत्यप्रकाश ,मोहन सिंह ,बालमुकुंद जी,गोविंद , हाकम ,गोविंद कौरव ,पूरनलाल , मनमोद गुर्जर ,यशवंत पटेल, अनिल कौरव,शिवराज ,श्याम सिंह ,ऋषिकांत दुबे,विष्णु नेमा ,रमेश पटेल ,होतिलाल ,रोहित कौरव,रंजीत कौरव,रामगोपाल ,संतराम ,पप्पू ,गजेंद्र कुशवाहा ,सचिन मालवीय ,रामस्वरूप ,राजेश कौरव ,वीरेंद्र पाराशर,पंकज शर्मा ,अनीश कौरव ,सहित सभी मंडल के पदाधिकारी गण कार्यकर्ता गण मोजूद रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *