जर्जर भवन को गिराने की हुई कार्यवाही
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देश पर जिले में जनहानि की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये जर्जर भवनों, दीवार, बाउंड्रीवाल आदि संरचनाओं को गिराने व हटाने की कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में आज नगर पालिका करेली के वार्ड क्रमांक 10 नरसिंह वार्ड स्थित जर्जर भवन को तोड़ने की कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई में नगर पालिका सीएमओ श्री श्रीकान्त पाटर, तहसीलदार श्री निर्मल पटले, पुलिस विभाग का अमला मौजूद था।