Indianews24tv
None

Baba Vanga: यूरोप में इस्लाम का राज, एलियन की खोज और दुनिया का अंत, बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां

Baba Vanga New Prediction F254fb38ef8f719bc361c75c5fa3e6f1

बाबा वेंगा ने सन् 5079 तक की भविष्यवाणी की थीं। बाबा वेंगा की सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। आज हम बाबा वेंगी की कुछ डरावनी भविष्यवाणियों के बारे में बताते हैं…

Baba Vanga New Prediction F254fb38ef8f719bc361c75c5fa3e6f1

Baba Vanga Predictions: इंसानों को भविष्य को जानने में काफी दिलचस्पी रहती है कि आखिर आगे क्या होने वाला है? भविष्यवाणी करने वाले लोग दुनियाभर में मशहुर होते हैं। दो ऐसे भविष्यवक्ता हैं, जिनकी भविष्यवाणियों पर पूरी दुनिया यकीन करती है। भविष्यवक्ताओं में फ्रांस के भविष्यवक्ता नास्त्रेदम का नाम सबसे पहले आता है। वह 500 साल पहले दुनिया में आए और कई बेहद महत्वपूर्ण भविष्यवाणियां कीं। इनके बाद बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों पर लोग सबसे ज्यादा यकीन करते हैं। 

बुल्गारिया में साल 1911 में बाबा वेंगा का जन्म हुआ था और साल 1996 में 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। बाबा वेंगा की आंखों की रोशनी सिर्फ 12 साल की उम्र में ही चली गई थी। उन्होंने दुनिया को लेकर कई भविष्यवाणियां की थीं, जो सच साबित हुई हैं। बाबा वेंगा को बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस कहा जाता है। 

बाबा वेंगा ने सन् 5079 तक की भविष्यवाणी की थीं। बाबा वेंगा की सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। आज हम बाबा वेंगा की कुछ डरावनी भविष्यवाणियों के बारे में बताते हैं…

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि दुनिया का अंत 2025 में शुरू हो जाएगा। उनकी एक भविष्यवाणी के मुताबिक, साल 2025 में यूरोप में एक बड़ा संघर्ष छिड़ेगा, जिससे महाद्वीप की आबादी में भारी कमी होगी। 

Sunita Williams: अंतरिक्ष में फंस गईं सुनीता विलियम्स! 2025 तक हो सकती है वापसी, नासा ने दिया ये बड़ा बयान

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, साल 2028 में नए ऊर्जा स्रोत की खोज में मानव शुक्र ग्रह पर पहुंच सकता है। बाबा वेंगा ने कहा कि 2033 तक ध्रुवीय बर्फ पिघलने में तेजी आएगी और समुद्र के स्तर में भारी वृद्धि होगी। बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि 2043 में यूरोप में मुस्लिम शासन होगा। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, भू-राजनीतिक बदलाव भी होगा। उन्होंने कहा है कि साल 2076 तक पूरी दुनिया में कम्युनिस्ट शासन की वापसी होगी।

Chandra Grahan 2024: कब लगेगा साल का दूसरा चंद्रग्रहण, क्या भारत में आएगा नजर? जानिए तारीख और समय

वर्तमान समय में पृथ्वी पर कहीं दिन होता है, तो उसी समय कहीं रात होती है। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, साल 2100 तक धरती का दूसरा हिस्सा कृत्रिम सूर्य के प्रकाश से प्रकाशित होगा। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, 2130 तक मानव का एलियन से संपर्क हो जाएगा। यह मानव इतिहास में एक बड़ी सफलता का संकेत है।

Diamond Planet: क्या बुध ग्रह पर सचमुच है 18 किलोमीटर मोटी हीरे की परत? नए शोध के बाद वैज्ञानिक हैरान

बाबा वेंगा के मुताबिक, 2170 में पूरी दुनिया में भयानक सूखा पड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने साल 3005 में अंतरिक्ष में युद्ध की भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि मंगल ग्रह पर युद्ध हो सकता है। बाबा वेंगा क मुताबिक, साल 3797 में पृथ्वी नष्ट हो सकती है, लेकिन उन्होंने दावा किया है कि दूसरे ग्रहों पर जाने में मानव सक्षम होंगे। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, सन् 5079 में एक ब्रह्मांडीय घटना की वजह से दुनिया का अंत हो जाएगा।

Related posts

सभी देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।मयंक अग्रवाल, संचालक फेयर ट्रेड कंस्ट्रक्शन, पार्थलोजिस्टिक कौड़ीया जिला नरसिंहपुर

Raj Choudhary

भोपाल में “रक्षाबंधन” के पावन अवसर पर बहन जी श्रीमती कृष्णा जी गौर ने कलाई पर प्रेम पूर्वक राखी बांधी। श्रावण मास की पूर्णिमा पर सोमवार को धूमधाम से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया।

Ram

मुद्रण का इतिहास

Raj Choudhary

Leave a Comment